कथन (A) : उत्तरांचल राज्य की विधायिका में कुल 70 सदस्य हैं।
कारण (R): राज्य में एक द्विसदनीय विधायिका है।
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
Correct Answer: (c) (A) सही है; परंतु (R) गलत है।
Solution:उत्तराखंड राज्य विधानसभा में 70 सदस्य हैं, इसके अतिरिक्त 1 एंग्लो-इंडियन को राज्यपाल द्वारा आवश्यकता पड़ने पर मनोनीत किया जा सकता था; किंतु 104वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2019 द्वारा लोक सभा तथा विधानसभाओं में एंग्लो-इंडियन को मनोनीत किए जाने की व्यवस्था को अनुच्छेद 334 के तहत नियत अवधि (संविधान के प्रारंभ से 70 वर्ष) से आगे नहीं बढ़ाया गया है। अतः एंग्लो इंडियन को विधानसभा में मनोनीत किए जाने की व्यवस्था अब निष्प्रभावी हो गई है। राज्य की विधायिका एक सदनीय है, जहा पर केवल विधानसभा है।