राष्ट्रपति (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [I.A.S. (Pre) 2023]

1. यदि भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा शून्य घोषित कर दिया जाता है, तो ऐसे विनिश्चय की तिथि से पूर्व राष्ट्रपति के पद के कर्तव्यों के निष्पादन में राष्ट्रपति के द्वारा किए गए सभी कृत्य अविधिमान्य हो जाते हैं।

2. भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए निर्वाचन इस आधार पर मुल्तवी किया जा सकता है कि कुछ विधानसभाएं विघटित हो गई हैं और उनके निर्वाचन अभी होने शेष हैं।

3. कोई विधेयक भारत के राष्ट्रपति को प्रस्तुत किए जाने पर, संविधान द्वारा विहित की गई समय-सीमा के अंदर राष्ट्रपति को अपनी अनुमति देनी होती है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

 

Correct Answer: (d) कोई भी नहीं
Solution:संविधान के अनुच्छेद 71(1) के अनुसार, राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित सभी विवादों और शंकाओं का विनिश्चय उच्चतम न्यायालय द्वारा किया जाता है और उसका विनिश्चय अंतिम होता है। अनुच्छेद 71(2) के अनुसार, यदि उच्चतम न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति के राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया जाता है, तो ऐसे विनिश्चय की तारीख को या उससे पूर्व, यथास्थिति, राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति द्वारा अपने पद के कर्तव्यों के निष्पादन में किए गए कृत्य अविधिमान्य नहीं होते हैं। अतः कथन 1 सही नहीं है।

अनुच्छेद 71(4) के अनुसार, राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के निर्वाचन को, उनके निर्वाचकगण के सदस्यों में किसी रिक्ति के आधार पर प्रश्नगत नहीं किया जाएगा। अतः भारत के राष्ट्रपति पद के निर्वाचन को इस आधार पर स्थगित नहीं किया जा सकता है कि कुछ राज्यों की विधानसभाएं विघटित हो गई हैं और उनके निर्वाचन होने अभी बाकी हैं। इस प्रकार कथन 2 भी सही नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 111 के तहत कोई विधेयक राष्ट्रपति को अनुमति के लिए प्रस्तुत किए जाने पर, उसे उस पर अनुमति देने के लिए किसी समय-सीमा का प्रावधान नहीं किया गया है। अतः कथन 3 भी सही नहीं है। इस प्रकार इस प्रश्न का कोई भी कथन सही नहीं है।

42. राष्ट्रपति पांच वर्ष तक अपने पद पर रहता है- [R.A.S./.R.T.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (c) अपने पद ग्रहण के दिन से
Solution:अनुच्छेद 56 (1) के अनुसार, राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण के दिन से 5 वर्ष की अवधि तक पद धारण करता है।

43. भारत के राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसको संबोधित करके देते हैं? [I.A.S. (Pre) 2009]

Correct Answer: (b) उपराष्ट्रपति
Solution:अनुच्छेद 56 (1) (क) के अनुसार, भारत का राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र 3 उपराष्ट्रपति को संबोधित करके देता है और उपराष्ट्रपति इसकी सूचना लोक सभा अध्यक्ष को तुरंत देता है [अनुच्छेद 56(2)]।

44. भारत का राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसको सौंपता है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) भारत के उपराष्ट्रपति को
Solution:अनुच्छेद 56 (1) (क) के अनुसार, भारत का राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र 3 उपराष्ट्रपति को संबोधित करके देता है और उपराष्ट्रपति इसकी सूचना लोक सभा अध्यक्ष को तुरंत देता है [अनुच्छेद 56(2)]।

45. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है- [39th B.P.S.C. (Pre) 1994 47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

Correct Answer: (d) संसद द्वारा
Solution:अनुच्छेद 56 के खंड (1) के उपखंड (ख) के अनुसार, संविधान का अतिक्रमण करने पर राष्ट्रपति को अनुच्छेद 61 में उपबंधित (अनुच्छेद 61- राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया) रीति से संसद द्वारा चलाए गए महाभियोग के माध्यम से पद से हटाया जा सकता है।

46. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है? [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 61 के द्वारा
Solution:अनुच्छेद 56 के खंड (1) के उपखंड (ख) के अनुसार, संविधान का अतिक्रमण करने पर राष्ट्रपति को अनुच्छेद 61 में उपबंधित (अनुच्छेद 61- राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया) रीति से संसद द्वारा चलाए गए महाभियोग के माध्यम से पद से हटाया जा सकता है।

47. भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है? [U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 61
Solution:अनुच्छेद 56 के खंड (1) के उपखंड (ख) के अनुसार, संविधान का अतिक्रमण करने पर राष्ट्रपति को अनुच्छेद 61 में उपबंधित (अनुच्छेद 61- राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया) रीति से संसद द्वारा चलाए गए महाभियोग के माध्यम से पद से हटाया जा सकता है।

48. भारत के राष्ट्रपति को कार्य अवधि की समाप्ति से पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (c) महाभियोग द्वारा
Solution:अनुच्छेद 56 के खंड (1) के उपखंड (ख) के अनुसार, संविधान का अतिक्रमण करने पर राष्ट्रपति को अनुच्छेद 61 में उपबंधित (अनुच्छेद 61- राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया) रीति से संसद द्वारा चलाए गए महाभियोग के माध्यम से पद से हटाया जा सकता है।

49. राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (c) संसद के किसी भी सदन द्वारा
Solution:राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया का वर्णन अनुच्छेद 61 में किया गया है। अनुच्छेद 61(1) के अनुसार, राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद का कोई सदन लगाएगा और अनुच्छेद 61 (3) के अनुसार, दूसरा सदन उस आरोप का अन्वेषण करेगा या कराएगा और ऐसे अन्वेषण में राष्ट्रपति को स्वयं उपस्थित होने का तथा अपना प्रतिनिधित्व कराने का अधिकार होगा।

50. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित प्रावधानों को प्रदान करता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 61
Solution:राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया का वर्णन अनुच्छेद 61 में किया गया है। अनुच्छेद 61(1) के अनुसार, राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद का कोई सदन लगाएगा और अनुच्छेद 61 (3) के अनुसार, दूसरा सदन उस आरोप का अन्वेषण करेगा या कराएगा और ऐसे अन्वेषण में राष्ट्रपति को स्वयं उपस्थित होने का तथा अपना प्रतिनिधित्व कराने का अधिकार होगा।