Correct Answer: (d) घर में रोजगार सृजन की दृष्टि से जीएनपी (GNP), जीडीपी (GDP) से अधिक प्रासंगिक है
Solution:साधन या कारक लागत पर NNP को राष्ट्रीय आय कहा जाता है तथा सकल राष्ट्रीय उत्पाद (जीएनपी) में देश के उत्पादन के स्वाधिकृत उपादानों द्वारा उत्पादित उत्पादन शामिल है। व्यक्तिगत आय और व्यक्तिगत प्रयोज्य आय पारिवारिक आय से संबंधित अवधारणाएं हैं। घर में रोजगार सृजन की दृष्टि से जीडीपी आर्थिक प्रासंगिक माना जाता है, न कि जीएनपी।