Correct Answer: (b) पंख अभियान (PANKH Abhiyan)
Solution:24 जनवरी, 2021 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पंख (PANKH) अभियान का शुभारंभ किया था। पंख बेटियों की सुरक्षा, अधिकारों की जागरूकता, पोषण, ज्ञान तथा स्वास्थ्य का अनूठा अभियान है। पंख (PANKH) में 'पी' का तात्पर्य है सुरक्षा (Protection), 'ए' का तात्पर्य है उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता (Awareness), 'एन' का तात्पर्य है पोषण (Nutrition), 'के' का तात्पर्य है ज्ञान (Knowledge) और 'एच' का तात्पर्य है स्वास्थ्य (Health)।