1. यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की फ्लैगशिप स्कीम है।
2. यह, अन्य चीजों के साथ-साथ, सॉफ्ट स्किल, उद्यमवृत्ति, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी।
3. यह देश के अविनियमित कार्यबल की कार्यकुशलताओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के साथ जोड़ेगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct Answer: (c) केवल 2 और 3
Solution:प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की फ्लैगशिप स्कीम है।' PMKVY गाइडलाइंस, 2016-2020' के अनुसार, PMKVY ट्रेनिंग सेंटर (TCs) में दी गई लघु अवधि ट्रेनिंग (Short Term Training) से भारतीय राष्ट्रीयता के उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने की उम्मीद है, जो या तो स्कूल/कॉलेज छोड़ चुके हैं या बेरोजगार हैं। राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (NKQF) के अनुसार, प्रशिक्षण प्रदान करने के अतिरिक्त TCs सॉफ्ट कौशल, उद्यमिता, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी। प्रशिक्षण की अवधि प्रति जॉब के अनुसार, 150 से 300 घंटों के मध्य होगी। वर्तमान में PMKVY 4.0 (वर्ष 2022-26 के लिए) क्रियान्वित है।