रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याणकारी योजनाएं

Total Questions: 50

41. 'पूर्व अधिगम की मान्यता स्कीम (रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग स्कीम)' का कभी-कभी समाचारों में किस संदर्भ में उल्लेख किया जाता है? [I.A.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (a) निर्माण कार्य में लगे कर्मकारों के पारंपरिक मार्गों से अर्जित कौशल का प्रमाणन
Solution:राष्ट्रीय कौशल नीति, 2009 में 'पूर्व अधिगम की मान्यता स्कीम' (Recognition of Prior Learning Scheme) की परिकल्पना की गई थी, लेकिन इसे संगठित तरीके से लागू नहीं किया गया। जुलाई, 2015 में 'कौशल भारत मिशन' प्रारंभ किया गया तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत यह कार्यक्रम नियमित रूप से लागू किया गया। स्किल इंडिया के तहत मानकीकृत कौशलीकरण ढांचे के अंतर्गत देशभर में युवाओं के कौशल तथा प्रमाणन में तेजी लाने के प्रयास किए गए हैं। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के द्वारा 'पूर्व अधिगम की मान्यता योजना' (RPL Scheme) के तहत मौजूदा कार्यबल के प्रमाणीकरण को सक्षम बनाया गया है। 'पूर्व अधिगम की मान्यता योजना' के तीन उद्देश्य हैं- देश के असंगठित कार्य बल की दक्षताओं को मानकीकृत राष्ट्रीय कौशल अर्हता फ्रेमवर्क (NSQF) में संयोजित करना। 2. रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के साथ-साथ उच्च शिक्षा हेतु वैकल्पिक तरीके उपलब्ध कराना। 3. असमानताओं को कम करने की ओर प्रयत्न करना।

42. केंद्रीय बजट 2023-24 के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए विभिन्न राज्यों में कितने कौशल भारत अंतरराष्ट्रीय केंद्र स्थापित किए जाएंगे? [U.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (d) 30
Solution:केंद्रीय बजट, 2023-24 के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए युवाओं को कौशल प्रदान करने हेतु विभिन्न राज्यों में 30 'कौशल भारत अंतरराष्ट्रीय केंद्र' स्थापित किए जाएंगे। यह PMKVY 4.0 के तहत शामिल है।

43. 'राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क' (NSQF) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? [U.P.S.C. (Pre) 2017]

1. NSQF के अधीन, शिक्षार्थी सक्षमता का प्रमाण-पत्र केवल औपचारिक शिक्षा के माध्यम से ही प्राप्त कर सकता है।

2. NSQF के क्रियान्वयन का एक प्रत्याशित परिणाम व्यावसायिक और सामान्य शिक्षा के मध्य संचरण है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (b) केवल 2
Solution:NSQF के अंतर्गत शिक्षार्थी सक्षमता का प्रमाण-पत्र औपचारिक, गैर- औपचारिक तथा अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से किसी भी स्तर पर आवश्यक योग्यता के लिए प्राप्त कर सकता है। अतः कथन (1) गलत है। NSQF के कार्यान्वयन से अपेक्षित विशिष्ट परिणाम निम्नलिखित हैं-

1. NSQF के साथ डिग्री के संरेखण द्वारा व्यावसायिक और सामान्य शिक्षा के मध्य संचरण।

2. पूर्व अधिगम की पहचान, गैर-औपचारिक से संगठित नौकरी बाजार में संक्रमण की अनुमति।

3. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन ढांचे के माध्यम से पूरे देश में प्रशिक्षण की मानवीकृत, सुसंगत, राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य परिणाम।

4. NSQF के अंतरराष्ट्रीय तुल्यता के माध्यम से भारत से कुशल श्रमिकों की वैश्विक गतिशीलता।

5. क्षेत्रों के भीतर एवं पार-क्षेत्रीय रूप से प्रगति पथ का मानचित्रण।

6. कौशल प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय मानकों के रूप में NOS/QPs का अनुमोदन ।

44. 'नेशनल कॅरियर सर्विस' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [U.P.S.C. (Pre) 2017]

1. नेशनल कॅरियर सर्विस, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार, का एक उपक्रमण है।

2. नेशनल कॅरियर सर्विस को देश के अशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसर के संवर्धन के लिए मिशन के रूप में प्रारंभ किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (d) न तो 1, न ही 2
Solution:नेशनल कॅरियर सर्विस (NCS) भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की एक पहल है। इसे एक मिशन मोड परियोजना के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 जुलाई, 2015 को प्रारंभ किया गया था। इसके तहत देश के नागरिकों के लिए रोजगार के अवसरों में सुधार के साथ-साथ, छात्रों को कॅरियर काउंसिलिंग, अभ्यर्थियों को पेशेवर मार्गदर्शन तथा नियोक्ताओं को उपयुक्त अभ्यर्थियों की खोज में मदद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

45. कौशल भारत अभियान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

1. कौशल भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने जुलाई, 2015 में की थी।

2. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को सूचना तकनीक में प्रशिक्षित करना था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:प्रधानमंत्री द्वारा कौशल भारत अभियान जुलाई, 2015 में लांच किया गया था। इस अभियान के तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का उद्देश्य दीर्घावधि एवं अल्पावधि प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को नियोजनीय कौशल से संपन्न करना है।

46. 'कौशल भारत मिशन' के अनुसार मार्च, 2016 तक 76 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिल चुका है। इनमें से कितनों को नौकरी मिल चुकी है? [U.P. P.C.S (Mains) 2016]

Correct Answer: (a) 26 लाख को
Solution:प्रश्न पूछे जाने के समय तक 'कौशल भारत मिशन' जिसके अनुसार, मार्च, 2016 तक 76 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिल चुका था। इनमें से 26 लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी थी। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार, जुलाई, 2021 तक लगभग 556.1 लाख लोगों को स्किल इंडिया मिशन के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। 'कौशल भारत मिशन' के तहत ही जुलाई, 2015 में PMKVY शुरू की गई। इस योजना के तहत वर्ष 2015 से दिसंबर, 2023 तक 1.40 करोड़ लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

47. भारत में सबसे बड़ा माने-जाने वाले वैश्विक कौशल पार्क की आधारशिला जुलाई, 2017 में रखी गई- [U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) भोपाल में
Solution:3 जुलाई, 2017 को भारत के सबसे बड़े वैश्विक कौशल पार्क की आधारशिला भोपाल में रखी गई। यह पार्क 34 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत होगा। यह पार्क सिंगापुर के तकनीकी शिक्षा संस्थान (ITE) के मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

48. विश्व युवा कौशल दिवस, 2021 का विषय (Theme) क्या है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) रीइमैजनिंग यूथ स्किल्स पोस्ट पैंडेमिक
Solution:वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की आम सभा (General Assembly) ने यह घोषित किया कि 15 जुलाई को 'विश्व युवा कौशल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। वर्ष 2021 के 'विश्व युवा कौशल दिवस' का विषय (Theme) है-' रीइमैजनिंग यूथ स्किल्स पोस्ट पैडेमिक"। वर्ष 2022 के 'विश्व युवा कौशल दिवस' का विषय (Theme) "ट्रांसफॉर्मिंग यूथ स्किल्स फॉर द फ्यूचर"। वर्ष 2023 के "विश्व युवा कौशल दिवस" का विषय (Theme) है- Skilling Teachers, Trainers And Youth For A Transformatiue Future"।

49. भारत सरकार द्वारा अक्टूबर, 10, 2019 को प्रतिभाशाली बच्चों के कौशल समृद्धि के प्रोत्साहन हेतु प्रारंभ किया गया राष्ट्रीय कार्यक्रम है - [U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

Correct Answer: (c) ध्रुव
Solution:10 अक्टूबर, 2019 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने प्रधानमंत्री नवाचार शिक्षण कार्यक्रम 'ध्रुव' का शुभारंभ किया। प्रतिभाशाली बच्चों के कौशल समृद्धि के प्रोत्साहन हेतु इस कार्यक्रम का शुभारंभ बंगलुरू स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मुख्यालय में किया गया।

50. अटल नवोन्मेष मिशन (ए.आई.एम.) किस विभाग की प्रमुख पहल है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (b) नीति आयोग
Solution:अटल नवोन्मेष मिशन भारत में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नीति आयोग द्वारा शुरू की गई एक अग्रणी पहल है।