वन विभाग (Deputy Ranger) परीक्षा 2017 – द्वितीय पाली

Total Questions: 100

91. प्रदूषित जल में से आयरन और मैंगनीज निकालने में, निम्नलिखित में से कौन-सा तरीका प्रभावी नहीं है?

Correct Answer: (1) क्लोरीनीकरण
Solution:प्रदूषित जल में से आयरन और मैंगनीज निकालने में निम्न प्रक्रिया प्रभावी है- (1) चूना सोडा प्रक्रिया (2) आयरन आदान-प्रदान प्रक्रिया, (3) मैंगनीज जियोलाईट प्रक्रिया। जबकि क्लोरीकरण की प्रक्रिया द्वारा जल को शुद्ध किया जाता है। पूरे विश्व में पानी को शुद्ध करने का क्लोरीनीकरण अच्छा तरीका है।

92. समतापमंडल में मौजूद ओजोन किसे फिल्टर करता है।

Correct Answer: (2) UV-B
Solution:जमीन के सतह के उपर अर्थात् निचले वायुमंडल में ओजोन एक खतरनाक दूषक है, जबकि वायुमंडल की ऊपरी परत ओजोन परत के रूप में यह सूर्य के पैराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी को बचाती है। समतापमंडल में स्थित ओजोन परत सूर्य से आने वाली विकिरण UV-B को फिल्टर करके पृथ्वी पर सूर्य की किरणों को पहुँचाती है।

93. ....... एक ऐसी प्रजाति का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाने वाला शब्द है जिनकी संख्या तेजी से घटती जा रही है और जो पृथ्वी पर से पूरी तरह गायब हो सकते हैं

Correct Answer: (2) लुप्तप्राय
Solution:लुप्तप्राय एक ऐसी प्रजाति का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाने वाला शब्द है, जिनकी संख्या तेजी से घटती जा रही है और जो पृथ्वी पर से पूरी तरह से गायब हो सकते हैं।

94. हवा, जमीन या पानी के माध्यम से सजीवों के लिए समस्या पैदा करने वाले हानिकारक पदार्थ को ....... कहा जाता है

Correct Answer: (2) प्रदूषक
Solution:प्रदूषक, पर्यावरण में दूषक पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाली दोष को कहते हैं। प्रदूषक पर्यावरण को और जीव-जन्तुओं को नुकसान पहुँचाते हैं।

95. ....... हमारे पृथ्वी ग्रह के फेफड़े कहलाते है?

Correct Answer: (1) वन
Solution:वन पृथ्वी का फेफड़ा है। जैसे हमारे शरीर में फेफड़ा हवा को स्वच्छ बनाता है, उसी तरह पेड़ भी पर्यावरण को स्वच्छ बनाता है।

96. निम्नलिखित में से कौन, कचरा प्रबंधन के 4R का हिस्सा नहीं है?

Correct Answer: (4) उत्तर दें
Solution:कचरा प्रबंधन के 4 R निम्न हैं-
परिवहन (Transport)
पुर्नप्रयोग (Processing)
पुनचक्रण (Recycling)
अपशिष्ट (Waste)

97. मलेरिया का इलाज करने के लिए क्विनीन नामक दवा का उपयोग किया जाता है जिसे ....... प्राप्त किया जाता है?

Correct Answer: (1) सिनकोना के पेड़ से
Solution:सिनकोना एक सदाबहार पादप है, जो झाड़ी अथवा ऊँचे वृक्ष के रूप में उपजता है। यह रूबियेसी कुल की वनस्पति है। इनकी छाल से कुनैन (क्विनीन) नामक औषधि प्राप्त की जाती है, जो मलेरिया ज्वार की दवा है। यह बहुवर्षीय वृक्ष सपुष्पक एवं द्विबीजपत्री होता है।

98. इंजीनियरिंग का अध्ययन जिसमें एक इंजीनियरिंग सामग्री के रूप में मिट्टी, उनके व्यवहार और उपयोग का अध्ययन शामिल होता है, उसे ....... कहते हैं।

Correct Answer: (2) सॉयल मैकेनिक्स या मृदा यांत्रिकी
Solution:मृदा यांत्रिकी, इंजीनियरी, यांत्रिकी की एक शाखा है, जो भूमि के गुणधर्मों का अध्ययन एवं वर्णन करती है

99. अवसादन विश्लेषण का उपयोग सिर्फ ....... माइक्रोन से अधिक महीन मिट्टी के कणों के लिए किया जाता है।

Correct Answer: (2) 75
Solution:अवसादन विश्लेषण का उपयोग सिर्फ 75 माइक्रोन से अधिक महीन मिट्टी के कणों के लिए किया जाता है।

100. निम्नलिखित का मिलान करें?

मिट्टी का प्रकारपारगम्यता
A. चिकनी मिट्टी(i) 1 * 10⁻⁵
B. कंकरीली मिट्टी(ii) 10⁻⁷ से 10⁻⁹ तक
C. बारीक बलुई मिट्टी(iii) 10⁰
D. गाद भरी मिट्टी(iv) 10⁻² से 10⁻⁵ तक

कूटः

ABCD
(1)iiiiviii
(2)iiviiiii
(3)iiiiiivi
(4)iviiiiii
Correct Answer: (3)
Solution:
मिट्टी का प्रकारपारगम्यता
A. चिकनी मिट्टी(i) 10⁻⁷ से 10⁻⁹ तक
B. कंकरीली मिट्टी(ii) 10º
C. बारीक बलुई मिट्टी(iii) 10⁻² से 10⁻⁵ तक
D. गाद भरी मिट्टी(iv) 1 * 10⁻⁵