Correct Answer: (1) सिनकोना के पेड़ से
Solution:सिनकोना एक सदाबहार पादप है, जो झाड़ी अथवा ऊँचे वृक्ष के रूप में उपजता है। यह रूबियेसी कुल की वनस्पति है। इनकी छाल से कुनैन (क्विनीन) नामक औषधि प्राप्त की जाती है, जो मलेरिया ज्वार की दवा है। यह बहुवर्षीय वृक्ष सपुष्पक एवं द्विबीजपत्री होता है।