वर्णमाला (Part-3)

Total Questions: 50

41. प्रत्येक वर्ग का प्रथम एवं द्वितीय वर्ण किस प्रकार के हैं? [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]

Correct Answer: (b) अघोष
Solution:स्पर्श व्यंजन वर्ग का प्रथम एवं द्वितीय वर्ण तथा श, ष, स'अघोष' वर्ण कहलाते हैं। वस्तुतः जब स्वरतन्त्रि खुली हों तथा वायु बिना अवरोध के बाहर निकलती हो, तो अघोष वर्णों की उत्पत्ति होती है।

42. निम्न में से कौन-सा वर्ण अघोष है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (I-पॉली)]

Correct Answer: (a) च
Solution:जिन व्यंजन-वर्णों के उच्चारण में स्वर-तन्त्रि झंकृत होती हैं, वे 'घोष' और जिनमें ऐसी झंकृति नहीं रहती, वे 'अघोष' कहलाते हैं। क, ख, च, छ, ट, ठ, त, थ, प, फ, श, ष, स- ये सभी वर्ण अघोष की श्रेणी में आते हैं।

43. निम्न में से कौन-सा वर्ण अघोष है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (I-पॉली)]

Correct Answer: (a) क
Solution:जिन ध्वनियों के उच्चारण में वायु के गले से निकलने पर स्वर तन्त्रियों में कम्पन नहीं होता, उन्हें 'अघोष' कहा जाता है। व्यंजन वर्गों के पहले व दूसरे व्यंजन को अघोष कहा जाता है। जैसे- क, ख, च, छ, ट, ठ, त, थ, प, फ, श, ष, स, इत्यादि।

44. अघोष वर्ण कौन-सा है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (d) स
Solution:दिए गए वर्णों में 'स' अघोष वर्ण है।

45. निम्न में अघोष वर्ण कौन-सा है? [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)]

Correct Answer: (a) प
Solution:दिए गए वर्णों में 'प' अघोष वर्ण है।

46. निम्नलिखित ध्वनियों में कौन सुमेलित है [G.I.C. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2017]

Correct Answer: (c) स-ऊष्म
Solution:'ग' सघोष व्यंजन, 'फ' महाप्राण व्यंजन, 'ठ' अघोष व्यंजन तथा 'स' ऊष्म व्यंजन है। अतः विकल्प (c) सही है।

47. किन वर्णों के उच्चारण में हवा स्वर तन्त्रियों से बिना टकराए बाहर आती है? [M.P. Professional Exam.15.12.2017]

Correct Answer: (b) अघोष
Solution:जिन वर्षों का उच्चारण करते समय स्वरतन्त्रियों में परस्पर दूरी के कारण वायु बिना घर्षण के अर्थात् सरलता से बारह आती है, उन्हें 'अघोष' कहते हैं। अघोष ध्वनियों को श्वास ध्वनियाँ भी कहा जाता है। क, ख, च, छ, ट, ठ, त, थ, प, फ, ष, स 'अघोष' ध्वनियाँ हैं।

48. जिन व्यंजनों के उच्चारण से स्वर तन्त्रियों में गूँज पैदा न हो, उन्हें कहते हैं- [M.P. Professional Exam.14.12.2017]

Correct Answer: (b) अघोष
Solution:जिन व्यंजनों के उच्चारण से स्वर-तन्त्रियों में गूँज पैदा नहीं होती है, उन्हें 'अघोष' कहते हैं। इसके अन्तर्गत प्रत्येक वर्ग के प्रथम और द्वितीय वर्ण आते हैं। इसी के अन्तर्गत श, ष, स भी आते हैं।

49. 'घोष' ध्वनि कौन-सी है? [BPSC स्कूल टीचर परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से एक से
Solution:ग, ज तथा ध घोष या सघोष ध्वनियाँ हैं। सघोष ध्वनि को संवार भी कहते हैं। वस्तुतः जब वायु के अवरोध से स्वरतन्त्रियों में कम्पन होने से वर्णों की उत्पत्ति होती है, तो उन्हें घोष या सघोष ध्वनि कहते हैं।

50. स्वर तंत्रियों के आधार पर व्यंजनों को कितने वर्गों में बाँटा गया है? [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (I)]

Correct Answer: (b) दो
Solution:स्वर तंत्रियों के आधार पर व्यंजनों को दो वर्गों में विभाजित किया गया है घोष (सघोष) और अघोष।