वर्तनी (Part – III)

Total Questions: 50

21. सही वर्तनी है- [UPSSSC (JE) Exam 201]

Correct Answer: (a) पष्ठ
Solution:सही वर्तनी षष्ठ है। शेष शब्द अशुद्ध है।

22. शुद्ध शब्द छाँटिए- [M.P. Professional Exam.14.12.20]

Correct Answer: (c) कृतघ्न
Solution:कृतघन, कृत्धन, कृतघ्न तथा कृतघ्न में से शुद्ध शब्द कृताम है। शुद्ध भाषा के लिए शुद्ध दर्शन तथा शुद्ध श्रवण होना चाहिए जिससे शुद्ध उच्चारण व शुद्ध लेखन खुद ही आ जाता है।

23. निम्नलिखित में से सर्वोत्तम वर्तनी का चयन कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains), 2006]

Correct Answer: (c) गरिष्ठ
Solution:विकल्प (c) में प्रस्तुत शब्द 'गरिष्ठ' शुद्ध वर्तनी वाला है, जबकि अन्य विकल्पों में प्रस्तुत शब्द अशुद्ध वर्तनी वाले हैं।

24. चार विकल्पों में से गलत विकल्प को चिह्नित करें- [M.P. Professional Exam. 14.12.2017]

Correct Answer: (d) कर्मवीर
Solution:युद्धवीर, दानवीर, धर्मवीर तथा कर्मवीर में से गलत विकल्प कर्मवीर है, चूंकि यह अन्य तीनों से विषम है। अतः इसकी समानता अन तीनों से नहीं पायी जा रही है; क्योंकि तीनों वीर रस के भेद है

25. 'द्वन्द्व' का शुद्ध रूप निम्नलिखित में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.10.12.200]

Correct Answer: (d) द्वन्द्व
Solution:'द्वन्द्व' का शुद्ध रूप 'द्वन्द्व' ही होता है। शेष शब्द अशुद्ध है।

26. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है- [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (c) मिष्ठान्न
Solution:मिष्ठान्न' अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। इसका शुद्ध वर्तनी मिष्टान्न' होगा। अन्य विकल्पों की वर्तनी शुद्ध है।

27. निम्नलिखित में से एक की वर्तनी शुद्ध है- [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009]

Correct Answer: (b) आकण्ठ
Solution:विकल्प (b) की वर्तनी शुद्ध है। अन्य विकल्पों की शुद्ध वर्तनी इस प्रकार है- आधीन-अधीन, आकस्मात्-अकस्मात् तथा आकाण्ड ताण्डव-अकाण्ड ताण्डव। अकाण्ड ताण्डव का अर्थ होता है-व्यर्थ का झगडा।

28. एक की वर्तनी शुद्ध है- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) उन्नयन
Solution:'उन्नयन' शुद्ध वर्तनी है। शेष शब्दों की वर्तनी अशुद्ध हैं।

29. 'तत्वा' का शुद्ध रूप निम्न में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.11.12.2017]

Correct Answer: (b) तत्त्व
Solution:

तत्वा' का शुद्ध रूप 'तत्त्व' होता है, जबकि अन्य दिये गये विकल्प इस सन्दर्भ में सार्थक नहीं है। महत्त्वपूर्ण का शुद्ध रूप 'महत्त्वपूर्ण तथा प्रवर्तक का शुद्ध रूप 'प्रवर्तक' होता है।

30. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains), 2007]

Correct Answer: (c) अक्षुण्ण
Solution:

विकल्प (c) में प्रस्तुत वर्तनी 'अक्षुण्ण' शुद्ध है। शेष विकल्पों में प्रस्तुत शब्द अशुद्ध हैं।