Correct Answer: (a) द्वारका
Solution:द्वारका' शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है, जबकि 'द्वारिका' अशुद्ध है। 'पूज्यानीया' अशुद्ध वर्तनी है, इसकी शुद्ध वर्तनी 'पूजनीया' या 'पूज्या' होगी। इसी प्रकार 'अन्तर्ध्यान' में भी अशुद्ध वर्तनी है, इसकी शुद्ध वर्तनी 'अन्तर्धान' होगी तथा 'अहित्यिया' भी अशुद्ध वर्तनी है, शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'अहल्या' है।