Correct Answer: (c) अजमेर और शिलांग
Solution:उपर्युक्त दिए गए युग्मों में अजमेर (26° 27' उत्तर) और शिलांग लगभग एक ही अक्षांश पर अवस्थित हैं, किंतु भारत के वर्षा आंकड़े, 2022 के अनुसार अजमेर की वार्षिक वर्षा 623.5 मिमी. है, जबकि शिलांग जो पूर्वी खासी पहाड़ी जिले में है, में 8084.7 मिमी. वार्षिक वर्षा होती है।