Correct Answer: (d) ग्रेफाइट
Solution:भारत प्रश्नकाल में किसी भी खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं था। इंडियन मिनरल्स ईयरबुक, 2022 के अनुसार, ग्रेफाइट के भंडार तथा उत्पादन में भारत वर्तमान में सातवें स्थान पर आता है। भारत ने वर्ष 2021-22 (P) में इसका 57264 टन उत्पादन किया तथा वर्ष 2019-20 (P) में भारत में इसकी कुल खपत 19000 टन रही। भारत ने अपनी आवश्यकताओं का एक बड़ा भाग टिन आयात कर पूरा करता है। उसी प्रकार भारत अपनी आवश्यकताओं हेतु सोना एवं चांदी का भी आयात करता है।