Correct Answer: (c) 67,956 किमी.
Solution:मार्च, 2020 तक भारतीय रेलवे की कुल रूट लंबाई 67,956 किमी. है, जिसमें ब्रॉड गेज, मीटर गेज तथा नैरो गेज नामक तीनों ट्रैक शामिल हैं। भारतीय रेलवे में 17 जोन और 7000 से अधिक स्टेशन हैं। मार्च, 2023 तक भारतीय रेलवे नेटवर्क 132,310 किमी. (Total Track Km.) तक फैला है।