Correct Answer: (a) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
Solution:विकल्प (a) में प्रस्तुत वाक्य, वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है, में गुणवाचक विशेषण है। इस वाक्य में 'नटखट' शब्द 'गुणवाचक विशेषण' है। विकल्प (b) में 'बहुत' अनिश्चित परिमाणवाचक एवं विकल्प (c) में 'दस मन' शब्द निश्चित परिमाणवाचक विशेषण शब्द है। विकल्प (d) में 'ऐसे आदमी' शब्द में सार्वनामिक विशेषण है।