☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
विशेषण एवं विशेष्य तथा क्रिया-विशेषण
📆 February 24, 2025
परिभाषा
Total Questions: 50
31.
अनुमान का विशेषण होगा-
[UPSSSC राजस्व निरीक्षक परीक्षा, 2016]
(a) अनुमानित
(b) अनुमित
(c) अनुमानक
(d) अनमित
(e) (a & b)
Correct Answer:
(e) (a & b)
Solution:
'अनुमान' का विशेषण' अनुमानित' और 'अनुमित' दोनों होगा। UPSSSC ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) 'अनुमित' माना है, जबकि इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (a) 'अनुमानित' और विकल्प (b) अनुमित दोनों होना चाहिए।
32.
'बुद्धिहीन' शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?
[UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2016]
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रिया
Correct Answer:
(c) विशेषण
Solution:
'बुद्धिहीन' शब्द व्याकरण की दृष्टि से विशेषण संवर्ग में आता है।
33.
दिए गए विकल्पों में से 'उन्नत' शब्द क्या दर्शाता है?
[UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)]
(a) प्रतिविशेषण
(b) विशेषण
(c) क्रियाविशेषण
(d) विशेष्य
Correct Answer:
(b) विशेषण
Solution:
'उन्नत' विशेषण है, जबकि इसका विशेष्य 'उन्नति' है।
34.
'वहाँ भयंकर दुर्घटना हुई है।' रेखांकित पद .... है।
[High Court R.O. Exam, 2016]
(a) विशेषण
(b) क्रियाविशेषण
(c) प्रविशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण
Correct Answer:
(a) विशेषण
Solution:
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद' भयंकर' विशेषण है। यह 'दुर्घटना' शब्द की विशेषता बता रहा है।
35.
'प्रखर' शब्द है-
[Bihar. TET Exam Ist Paper (I-V), 2012]
(a) संज्ञा
(b) प्रविशेषण
(c) क्रिया-विशेषण
(d) विशेषण
(b) प्रविशेषण
Correct Answer:
(d) विशेषण
Solution:
'प्रखर' शब्द विशेषण है। जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है, उसे 'विशेषण' कहते हैं।
36.
मौसम आज कुछ सुहावना-सा है, वाक्य में 'सुहावना' शब्द किसका परिचायक शब्द है?
[UPSI Exam, 13-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)]
(a) क्रियाविशेषण
(b) विशेष्य
(c) विशेषण
(d) संज्ञा
Correct Answer:
(c) विशेषण
Solution:
मौसम आज कुछ सुहावना-सा है वाक्य में 'सुहावना' शब्द विशेषण है। संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं।
37.
निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए-
[UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]
(a) मजहब
(b) नैतिक
(c) पीड़ा
(d) अज्ञान
Correct Answer:
(b) नैतिक
Solution:
'नैतिक' विशेषण शब्द है, जिसका विशेष्य (संज्ञा) 'नीति' है। 'मजहब' और 'पीड़ा' विशेष्य हैं, जिनके विशेषण क्रमशः 'मजहबी तथा पीड़ित' हैं। 'अज्ञान' विशेष्य है, जिसका विशेषण 'अज्ञानी' है। डॉ. वासुदेवनन्दन प्रसाद ने अपनी पुस्तक 'आधुनिक हिन्दी व्याकरण और रचना' में 'अज्ञान' को विशेषण भी माना है। अतः इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) के अलावा (d) भी हो सकता है।
38.
निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द है-
[U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016 (निरस्त परीक्षा)]
(a) लाघव
(b) महत्त्व
(c) लघुता
(d) महत्
Correct Answer:
(d) महत्
Solution:
'महत्' विशेषण शब्द है। 'लाघव' तथा 'लघुता' भाववाचक संज्ञाएँ हैं। 'महत्त्व' संज्ञा है, जिसका विशेषण 'महत्' होता है।
39.
एक विशेषण शब्द नहीं है-
[U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016]
(a) लजीला
(b) लाडला
(c) लांछन
(d) लापता
Correct Answer:
(c) लांछन
Solution:
लजीला, लाडला तथा लापता विशेषण हैं, जबकि लांछन पुल्लिंग शब्द है, जिसके अर्थ चिह्न, निशान; दाग, धब्बा; दोष, ऐब इत्यादि होते हैं। लांछन का विशेषण लांछित होता है।
40.
एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-
[U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016 (निरस्त परीक्षा)]
(a) वह विद्यार्थी है।
(b) वह लड़का विद्यार्थी है।
(c) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
(d) वह परिश्रमी भी है।
Correct Answer:
(a) वह विद्यार्थी है।
Solution:
'वह लड़का विद्यार्थी है' 'वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है' तथा वह परिश्रमी भी है, वाक्यों में 'वह' सार्वनामिक विशेषण के रूप में प्रयुक्त हुआ है, जबकि 'वह विद्यार्थी है' वाक्य में 'वह' सर्वनाम के रूप में प्रयुक्त हुआ है। इस प्रकार विकल्प (a) में विशेषण का प्रयोग नहीं किया गया है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Heat and Thermodynamics part-(1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Space Part-2
Computer and Information Technology-part (1)
Heat and Thermodynamics part-(2)
Space Part-1