Correct Answer: (b) सूक्त
Solution:ऋग्वेद में एक हजार से अधिक स्तुतियां शामिल की गई हैं, जिन्हें 'सूक्त' (Sukta) कहा जाता है। सूक्त का अर्थ है, अच्छी तरह से बोला गया। ये विभिन्न देवी-देवताओं की स्तुति में रचे गए हैं। ऋग्वैदिक काल में तीन देवता बहुत महत्वपूर्ण हैं-इंद्र, अग्नि और सोम।