संज्ञा

परिभाषा

Total Questions: 50

21. निम्नलिखित में से कौन-सी जातिवाचक संज्ञा है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा, 2006]

Correct Answer: (a) मजदूर
Solution:जिन संख्याओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो, उन्हें, जातिवाचक संज्ञा, कहते हैं। उपर्युक्त विकल्पों में 'मजदूर' जाति वाचक संज्ञा है। 'सेना' समूहवाचक संज्ञा है।

22. जातिवाचक संज्ञा है- [Rajasthan.TET Exam Ist Paper (I-V), 2011]

Correct Answer: (d) पुस्तक
Solution:'शैशव' भाववाचक संज्ञा है, 'लोहा' द्रव्यवाचक संज्ञा है, 'लकड़ी' भी द्रव्यवाचक संज्ञा है तथा 'पुस्तक' जातिवाचक संज्ञा है।

23. 'हमारे देश में जयचन्दों की कमी नहीं है' में 'जयचन्दों' संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है? [P.G.T. परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (c) जातिवाचक
Solution:उपर्युक्त वाक्य में 'जयचन्दों' किसी व्यक्ति का नाम न होकर विश्वासघाती व्यक्तियों का बोधक है। वस्तुतः कुछ व्यक्तियों में कुछ विशिष्ट गुण होते हैं या वे दुर्लभ गुणों के कारण वर्ग विशेष के प्रतिनिधि माने जाते हैं। उन व्यक्तियों का नाम लेते ही उनका वह गुण दिमाग के सामने आ जाता है। ऐसी स्थिति में इनका 'जातिवाचक' के रूप में प्रयोग होता है। जैसे-'भीष्म पितामह' शब्द सुनते ही दृढ़-प्रतिज्ञा वाले व्यक्ति का चित्र सामने आता है।

24. 'कवि' शब्द में कौन-सी संज्ञा है? [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2015]

Correct Answer: (b) जातिवाचक
Solution:'कवि' जातिवाचक संज्ञा है। जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध होता है, उसे 'जातिवाचक संज्ञा' कहते हैं।

25. 'कवि' शब्द में कौन-सी संज्ञा है? [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2015]

Correct Answer: (b) जातिवाचक
Solution:'कवि' जातिवाचक संज्ञा है। जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध होता है, उसे 'जातिवाचक संज्ञा' कहते हैं।

26. जातिवाचक संज्ञा शब्द है- [UPSSSC आबकारी सिपाही (प्रथम पाली) परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (d) वकील
Solution:'वकील' शब्द जातिवाचक संज्ञा शब्द है। जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। इसमें व्यवसाय, सम्बन्धियों, पदों, कार्यों आदि को शामिल किया जाता है।

27. 'गाय' कौन-सी संज्ञा है? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)]

Correct Answer: (b) जातिवाचक
Solution:'गाय' जातिवाचक संज्ञा है।

जातिवाचक संज्ञा

→ सम्बन्धियों, व्यवसायों तथा पदों एवं कार्यों के नाम-

भाई, मन्त्री, माली, जुलाहा, ठग इत्यादि।

→ प्राकृतिक तत्त्वों के नाम भूकम्प, सूनामी, ज्वालामुखी इत्यादि।

→ पशु-पक्षियों के नाम गाय, मोर, घोड़ा, तोता, बुलबुल इत्यादि।

→ वस्तुओं के नाम घड़ी, पुस्तक, चारपाई, कुर्सी इत्यादि।

28. "गाँधी को राष्ट्रपिता कहा गया है।" वाक्य में संज्ञा किससे किस रूप में परिवर्तित हो रही है? [UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)]

Correct Answer: (b) जातिवाचक से व्यक्तिवाचक
Solution:जब कोई जातिवाचक संज्ञा किसी विशेष व्यक्ति के लिए प्रयुक्त हो, तब वह जातिवाचक होते हुए भी व्यक्तिवाचक बन जाती है, जैसे-" गाँधी को राष्ट्रपिता कहा गया है।" इस वाक्य में, गाँधी, शब्द जातिवाचक होते हुए भी विशेष व्यक्ति के लिए प्रयुक्त होने के कारण व्यक्तिवाचक संज्ञा है।

29. 'राज्यपाल' में कौन-सी संज्ञा है- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-1 परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (b) जातिवाचक
Solution:जिस संज्ञा से किसी जाति के सम्पूर्ण पदार्थों व उनके समूहों का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे- घर, पर्वत, मनुष्य, नदी, मोर, सभा आदि।

30. 'लहर' किस प्रकार की संज्ञा है? [MP. PCS (C-SAT) Exam, 2014]

Correct Answer: (b) जातिवाचक
Solution:'लहर' जातिवाचक संज्ञा है। प्राकृतिक तत्त्वों के नाम सदैव जातिवाचक संज्ञा में आते हैं। म.प्र. लोक सेवा आयोग ने पहले इसका उत्तर (c) अर्थात् भाववाचक संज्ञा माना था। परन्तु संशोधित उत्तर-पत्रक में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) अर्थात् जातिवाचक माना है।