Solution:'गाय' जातिवाचक संज्ञा है।जातिवाचक संज्ञा
↓
→ सम्बन्धियों, व्यवसायों तथा पदों एवं कार्यों के नाम-
भाई, मन्त्री, माली, जुलाहा, ठग इत्यादि।
→ प्राकृतिक तत्त्वों के नाम भूकम्प, सूनामी, ज्वालामुखी इत्यादि।
→ पशु-पक्षियों के नाम गाय, मोर, घोड़ा, तोता, बुलबुल इत्यादि।
→ वस्तुओं के नाम घड़ी, पुस्तक, चारपाई, कुर्सी इत्यादि।