Solution:उपर्युक्त वाक्य में 'दौड़' शब्द भाववाचक संज्ञा है, जो 'दौड़ना'क्रिया से निर्मित है।
भाववाचक संज्ञा बनाने के तरीके
जातिवाचक संज्ञा के द्वारा जैसे- दास से दासत्व।
क्रिया के द्वारा जैसे- चढ़ना से चढ़ाई।
सर्वनाम के द्वारा जैसे अपना से अपनापना
विशेषण के द्वारा जैसे गर्म से गर्मी।
अव्यय के द्वारा जैसे दूर से दूरी।