संज्ञा

परिभाषा

Total Questions: 50

31. समुद्रगुप्त 'भारत का नेपोलियन' था। यहाँ नेपोलियन किस 0105 प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है? [MP. PCS (C-SAT) Exam, 2013 Haryana. TET Exam Ist Paper (I-V), 2013]

Correct Answer: (b) जातिवाचक
Solution:दिए गए वाक्य में 'नेपोलियन' जातिवाचक संज्ञा है। वस्तुतः ऐसी व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ जो अपने विशिष्ट गुण के कारण पूरे वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं, तो वे जातिवाचक संज्ञाएँ होती हैं। जैसे भीष्म पितामह, गाँधी, हरिश्चन्द्र, कालिदास इत्यादि ये सभी व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं, परन्तु अपनी विशिष्टता के कारण जातिवाचक संज्ञाओं के रूप में भी प्रयुक्त होती हैं।

32. भाववाचक संज्ञा कितने प्रकार के शब्दों से बनती है? [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (II)]

Correct Answer: (c) पाँच प्रकार के
Solution:भाववाचक संज्ञा का निर्माण पाँच प्रकार के शब्दों में प्रत्यय लगाकर किया जाता है। ये हैं- जातिवाचक संज्ञा, विशेषण, क्रिया, सर्वनाम और अव्यय।

33. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही भाववाचक संज्ञा वाला विकल्प हो। [SSC. G.D. 2024]

मेरा भाई इतना भूल जाता है। है कि सामान कहीं भी रखकर

 

Correct Answer: (d) भुलक्कड़
Solution:मेरा भाई इतना 'भुलक्कड़' है कि सामान कहीं भी रखकर भूल जाता है। इस प्रकार उपर्युक्त रिक्त स्थान पर सही भाववाचक संज्ञा शब्द भुलक्कड़ है।

34. जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण, दोष, दशा आदि का बोध होता है, उसे कहते हैं। [UPPCL-JE- (Cilvil) Exam, 2016]

Correct Answer: (c) भाववाचक संज्ञा
Solution:जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण, दोष, दशा आदि का बोध होता हो, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-लम्बाई, बुढ़ापा, मिठास, नम्रता, समझ आदि।

35. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो रिक्त स्थान के लिए सही भाववाचक संज्ञा वाला विकल्प हो। [SSC. G.D. 2024]

अब मैं कहीं नहीं जा सकता, मैं___से चूर हो चुका हूँ।

Correct Answer: (c) थकावट
Solution:अब मैं कहीं नहीं जा सकता, मैं से चूर हो चुका हूँ। इस वाक्य में रिक्त स्थान पर सही भाववाचक संज्ञा शब्द 'थकावट' का चयन किया जा सकता है।

36. भाववाचक संज्ञा कौन-सी है? [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]

Correct Answer: (a) मित्रता
Solution:'मित्रता' शब्द जातिवाचक संज्ञा शब्द 'मित्र' से बना हुआ भाववाचक संज्ञा शब्द है। लड़कपन, बुढ़ापा, पण्डिताई इत्यादि भी भाववाचक संज्ञाएँ हैं। पीला तथा अच्छा विशेषण शब्द हैं।

37. इनमें से भाववाचक संज्ञा है- [GIC-Exam 2021 (U.P)]

Correct Answer: (d) अमीरी
Solution:उपर्युक्त में से 'अमीरी' शब्द भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है। वस्तुतः जिस संज्ञा-शब्द से व्यक्ति या वस्तु के गुण या धर्म, दशा अथवा व्यापार का बोध होता है, उसे 'भाववाचक संज्ञा' कहते हैं।

अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य

38. सुश्री हिमादास दौड़ में प्रथम स्थान पर आयी हैं। वाक्य में 'भाववाचक संज्ञा' है- [DSSSB TGT-2018]

Correct Answer: (a) दौड़
Solution:उपर्युक्त वाक्य में 'दौड़' शब्द भाववाचक संज्ञा है, जो 'दौड़ना'

क्रिया से निर्मित है।

भाववाचक संज्ञा बनाने के तरीके

जातिवाचक संज्ञा के द्वारा जैसे- दास से दासत्व।

क्रिया के द्वारा जैसे- चढ़ना से चढ़ाई।

सर्वनाम के द्वारा जैसे अपना से अपनापना

विशेषण के द्वारा जैसे गर्म से गर्मी।

अव्यय के द्वारा जैसे दूर से दूरी।

39. निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो भाववाचक संज्ञा का सही विकल्प नहीं है? [DSSSB PGT-2021]

Correct Answer: (b) योगी
Solution:उपर्युक्त में से 'योगी' भाववाचक संज्ञा नहीं है। योगी और यौगिक 'विशेषण' शब्द हैं, जबकि 'योग' संज्ञा शब्द है। मधुरता, लोभतथा रुकावट, भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।

40. इनमें से 'भाववाचक संज्ञा' कौन-सी है? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (c) चरित्र
Solution:उपर्युक्त में से 'चरित्र' शब्द में भाववाचक संज्ञा है। वस्तुतः 'चरित्र' तत्सम पुल्लिंग शब्द है, जिसका विशेषण चरितव्य तथा चरितार्थ होता है, जो आचरण योग्य हो, उसे चरितव्य तथा जिसका अभिप्राय पूरा हो गया हो, उसे 'चरितार्थ' कहते हैं।