संसद- II. राज्य सभा

Total Questions: 60

11. राज्य सभा के सदस्य चुने जाते हैं- [42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

Correct Answer: (c) छः वर्ष के लिए
Solution:अनुच्छेद 83(1) के अनुसार, राज्य सभा का विघटन नहीं होगा अर्थात यह एक स्थायी सदन है। राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है। इसके यथासंभव निकटतम एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष की समाप्ति पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं।

12. राज्य सभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि- [41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) इसे विघटित नहीं किया जा सकता है।
Solution:अनुच्छेद 83(1) के अनुसार, राज्य सभा का विघटन नहीं होगा अर्थात यह एक स्थायी सदन है। राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है। इसके यथासंभव निकटतम एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष की समाप्ति पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं।

13. हमारे संविधान के अनुसार, राज्य सभा का कार्यकाल - [48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) समाप्त होने का विषय नहीं है।
Solution:अनुच्छेद 83(1) के अनुसार, राज्य सभा का विघटन नहीं होगा अर्थात यह एक स्थायी सदन है। राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है। इसके यथासंभव निकटतम एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष की समाप्ति पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं।

14. राज्य सभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है? [39th B.P.S.C. (Pre) 1995]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:अनुच्छेद 83(1) के अनुसार, राज्य सभा का विघटन नहीं होगा अर्थात यह एक स्थायी सदन है। राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है। इसके यथासंभव निकटतम एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष की समाप्ति पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं।

15. राज्य सभा से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

Correct Answer: (a) राज्य सभा का विघटन नहीं होता है।
Solution:राज्य सभा स्थायी सदन है। इसका विघटन नहीं होता है, इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है तथा यथाशक्य एक-तिहाई सदस्यों का अप्रत्यक्ष निर्वाचन राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रत्येक दो वर्ष पर होता है। साथ ही उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है तथा महान्यायवादी को संसद के दोनों सदनों में बोलने का अधिकार है।

16. राज्य सभा कैसे भंग होती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:राज्य सभा स्थायी सदन है। इसका विघटन नहीं होता है, इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है तथा यथाशक्य एक-तिहाई सदस्यों का अप्रत्यक्ष निर्वाचन राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रत्येक दो वर्ष पर होता है। साथ ही उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है तथा महान्यायवादी को संसद के दोनों सदनों में बोलने का अधिकार है।

17. राज्य सभा किसके द्वारा भंग की जा सकती है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं
Solution:राज्य सभा स्थायी सदन है। इसका विघटन नहीं होता है, इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है तथा यथाशक्य एक-तिहाई सदस्यों का अप्रत्यक्ष निर्वाचन राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रत्येक दो वर्ष पर होता है। साथ ही उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है तथा महान्यायवादी को संसद के दोनों सदनों में बोलने का अधिकार है।

18. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं? [39th B.P.S.C. (Pre) 1996]

Correct Answer: (c) 12
Solution:अनुच्छेद 80 (1) (क) एवं अनुच्छेद 80(3) के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में 12 व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं, जिन्हें साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो।

19. राष्ट्रपति मनोनीत कर सकता है- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

Correct Answer: (d) राज्य सभा में 12 सदस्य
Solution:अनुच्छेद 80 (1) (क) एवं अनुच्छेद 80(3) के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में 12 व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं, जिन्हें साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो।

20. राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

1. उम्र कम से कम 30 वर्ष होना चाहिए।

2. जहां से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है, उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

3. राज्य के अंतर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए।

Correct Answer: (b) 1 एवं 3 सही हैं
Solution:ए गए अभिकथनों में अभिकथन (2) गलत है। राज्य सभा के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (यथा संशोधित) के अनुसार, व्यक्ति का नाम किसी भी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। 6 अप्रैल, 2003 से पहले यह आवश्यक था कि प्रत्याशी का नाम जिस राज्य की मतदाता सूची में हो, वहीं से राज्य सभा का चुनाव लड़ सकता है, परंतु 2003 के संशोधन अधिनियम द्वारा इसमें परिवर्तन कर दिया गया अर्थात अब उसी राज्य की मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक नहीं है।