1. राज्य सभा का सभापति तथा उपसभापति उस सदन के सदस्य नहीं होते।
2. जबकि राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों को मतदान का कोई अधिकार नहीं होता, उनको उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct Answer: (b) केवल 2
Solution:अनुच्छेद 89(1) के अनुसार, राज्य सभा का सभापति, उपराष्ट्रपति होता है, जो कि सदन का सदस्य नहीं होता, परंतु अनुच्छेद 89(2) के अनुसार, राज्य सभा का उपसभापति सदस्यों में से चुना जाता है। इसलिए कथन 1 गलत है। अनुच्छेद 54 (क) के अनुसार, राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य निर्वाचक गण में शामिल होते हैं न कि मनोनीत सदस्य, जबकि अनुच्छेद 66(1) के अनुसार, उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य भाग लेते हैं। इसलिए कथन 2 सही है।