सहायक समीक्षा अधिकारा (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2014 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6051. विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?(a) संख्यावाचक विशेषण(b) गुणवाचक विशेषण(c) विशेष्य(d) सार्वनामिक विशेषणCorrect Answer: (c) विशेष्यSolution:व्याख्या - विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है उसे विशेष्य कहते हैं। जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाता है उसे विशेषण कहते हैं।52. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?(a) आसीन(b) अग्नि(c) मधुर(d) कर्मठCorrect Answer: (b) अग्निSolution:व्याख्या - उक्त प्रश्नांतर्गत सही विकल्प अग्नि है।53. "ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है।" इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य है?(a) ठण्डा(b) ठण्ड(c) पानी(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) पानीSolution:व्याख्या - ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है, में विशेष्य शब्द पानी है; जबकि ठण्डा शब्द विशेषण है।54. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?(a) अनासक्ति(b) अनासक्त(c) अनुशंसित(d) अपमानितCorrect Answer: (a) अनासक्तिSolution:व्याख्या - उक्त विकल्पों में विशेष्य शब्द अनासक्ति है। यह संज्ञा शब्द है, जबकि अनासक्त शब्द इसका विशेषण है।55. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?(a) पौष्टिक(b) पाठकीय(c) भावुक(d) विषादCorrect Answer: (d) विषादSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में विशेष्य शब्द विषाद है, इसका विशेषण विषण्ण है; जबकि पौष्टिक, भावुक और पाठकीय विशेषण शब्द हैं।56. 'धुँधला' शब्द में विशेषण है -(a) संख्यावाचक विशेषण(b) गुणवाचक विशेषण(c) सार्वनामिक विशेषण(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) गुणवाचक विशेषणSolution:व्याख्या - 'धुँधला' शब्द में गुणवाचक विशेषण है। गुणवाचक विशेषण के अन्य उदाहरण हैं- काला, सफेद, मोटा, पतला, गरीबी, खट्टा, मीठा आदि।57. 'सरीखा' शब्द में विशेषण है -(a) गणनावाचक विशेषण(b) गुणवाचक विशेषण(c) समुदायवाचक विशेषण(d) क्रमवाचक विशेषणCorrect Answer: (b) गुणवाचक विशेषणSolution:व्याख्या-'सरीखा' में 'गुणवाचक विशेषण' है। गुणवाचक विशेषण-जिस विशेषण से किसी संज्ञा या सर्वनाम का गुण-दोष, रूप-रंग, आकार-प्रकार, सम्बन्ध, दशा आदि का पता चले, उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं।58. "वह नौकर नहीं आया।" वाक्य में 'वह' कौन-सा विशेषण है?(a) सार्वनामिक विशेषण(b) गुणवाचक विशेषण(c) संख्यावाचक विशेषण(d) परिमाणबोधक विशेषणCorrect Answer: (a) सार्वनामिक विशेषणSolution:व्याख्या- उक्त प्रश्न में 'वह' सार्वनामिक विशेषण है। संज्ञा के बदले जो शब्द आता है, उसे सर्वनाम कहते हैं। जैसे वह, वे, मैं, तुम आदि, जबकि जो सर्वनाम शब्द संज्ञा के पहले आकर संज्ञा की विशेषता बतलाते हैं, उसे सार्वनामिक विशेषण कहते हैं।59. 'तीसरा' शब्द में विशेषण है -(a) पूर्णांकबोधक विशेषण(b) आवृत्तिवाचक विशेषण(c) गणनावाचक विशेषण(d) क्रमवाचक विशेषणCorrect Answer: (d) क्रमवाचक विशेषणSolution:व्याख्या - 'तीसरा' शब्द में क्रमवाचक विशेषण है। उदाहरणार्थ- पहला, दूसरा, तीसरा आदि, जबकि गणनावाचक विशेषण एक, दो, तीन, चार आदि होता है एवं आवृत्ति वाचक विशेषण दोगुना, तिगुना, चौगुना आदि होता है।60. 'चौथाई' शब्द का विशेषण है -(a) आवृत्तिवाचक विशेषण(b) गणनावाचक विशेषण(c) क्रमवाचक विशेषण(d) अपूर्णांकबोधक विशेषणCorrect Answer: (d) अपूर्णांकबोधक विशेषणSolution:व्याख्या 'चौथाई' शब्द में 'अपूर्णांकबोधक विशेषण' है। - 'अपूर्णांकबोधक विशेषण'- जिससे पूर्ण संख्या के किसी एक भाग का बोध हो, उसे अपूर्णांकबोधक कहा जाता है। जैसे-पौने दो, साढ़े दस, चौथाई, तिहाई आदि।Submit Quiz« Previous123456