सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री.) परीक्षा, 2016 सामान्य हिन्दी

Total Questions: 60

21. एक की वर्तनी शुद्ध है-

Correct Answer: (c) अनन्नास
Solution:अनन्नास की वर्तनी शुद्ध है। शेष निम्नवत हैं-
अशुद्धशुद्ध
खिवैयाखेवैया
न्यौछावरन्योछावर
निर्पेक्षनिरपेक्ष

22. एक की वर्तनी शुद्ध है-

Correct Answer: (d) पर्यवसान
Solution:व्याख्या- पर्यवसान की वर्तनी शुद्ध है। शेष निम्नवत हैं-
अशुद्धशुद्ध
षट्दर्शनषडदर्शन
अनापेक्षितअनपेक्षित
किलिष्टक्लिष्ट

23. एक की वर्तनी शुद्ध है-

Correct Answer: (b) उन्नयन
Solution:व्याख्या- 'उन्नयन' की वर्तनी शुद्ध है, शेष की वर्तनी अशुद्ध है। उन्नयन का तात्पर्य है ऊपर की ओर उठना या ले जाना।

24. एक की वर्तनी शुद्ध है-

Correct Answer: (a) आविष्कार
Solution:व्याख्या- 'आविष्कार' की वर्तनी शुद्ध है। शेष निम्नवत हैं-
अशुद्धशुद्ध
देवार्षिदेवर्षि
निशब्दनिःशब्द
जमाताजामाता

25. एक वाक्य शुद्ध है-

Correct Answer: (a) पर्वतीय प्रदेश में प्रातःकाल का दृश्य बहुत चित्ताकर्षक होता है
Solution:व्याख्या- 'पर्वतीय प्रदेश में प्रातःकाल का दृश्य बहुत चित्ताकर्षक होता है' एक शुद्ध वाक्य है। विकल्प (b) में 'अच्छा' के साथ 'सद्भाव' शब्द प्रयुक्त हुआ है जो कि अशुद्ध हैं विकल्प (c) में 'अधिकांश' के साथ 'भाग' शब्द का प्रयोग अशुद्ध है इसी प्रकार विकल्प (d) में "स्पष्टीकरण' के साथ 'करना' शब्द प्रयुक्त हुआ है, जो कि अशुद्ध है। इस प्रकार प्रश्नगत विकल्प (a) सत्य है।

26. एक की वर्तनी शुद्ध है-

Correct Answer: (d) अक्षौहिणी
Solution:व्याख्या- 'अक्षौहिणी' शब्द की वर्तनी शुद्ध है। शेष निम्नवत हैं-
अशुद्धशुद्ध
राज्य महलराजमहल
कोमलांगिनीकोमलांगी
निरोगनीरोग

27. एक वाक्य शुद्ध है-

Correct Answer: (b) अच्छे लेखन के लिए शब्द संयम आवश्यक है
Solution:व्याख्या- 'अच्छे लेखन के लिए शब्द संयम आवश्यक है' यह एक शुद्ध वाक्य है। विकल्प (a) में 'पदार्पण' के साथ 'होते ही' अशुद्ध है। विकल्प (c) में असंख्य' के साथ 'जनसमूह' शब्द का प्रयोग अशुद्ध है जबकि विकल्प (d) में 'सबसे' के साथ 'सुन्दरतम' का प्रयोग अशुद्ध है। इस प्रकार प्रश्नगत विकल्प (b) सत्य है।

28. एक वाक्य शुद्ध है-

Correct Answer: (d) शिक्षा प्रणाली जनोपयोगी होनी चाहिए
Solution:व्याख्या- 'शिक्षा प्रणाली जनोपयोगी होनी चाहिए' एक शुद्ध वाक्य है। विकल्प (a) में 'उपादान' शब्द का प्रयोग अशुद्ध है। उपादान का तात्पर्य व्यवहार में आने वाली वस्तुओं के बनाने की सामग्री से है। विकल्प (b) में प्रयुक्त 'निरपराधी' के स्थान पर 'निरपराध' शब्द प्रयुक्त होना चाहिए जबकि विकल्प (c) में 'नृत्यांगन' शब्द के स्थान पर 'नर्तक' शब्द प्रयुक्त होना चाहिए। अतः प्रश्नगत विकल्प (d) सत्य है।

29. एक वाक्य शुद्ध है-

Correct Answer: (c) गाँधीजी चरखा चलाते थे
Solution:व्याख्या- प्रश्नगत विकल्प में 'गाँधीजी चरखा चलाते थे' वाक्य शुद्ध है। विकल्प (a) में 'निर्दयी' के स्थान पर 'निर्दय' शब्द प्रयुक्त होना चाहिए विकल्प (b) में 'एकत्रित' शब्द का प्रयोग अनुचित है। जबकि विकल्प (d) में 'एक-एक' और 'प्रत्येक' दोनों का एक साथ प्रयोग अनुचित है।

30. एक वाक्य शुद्ध है-

Correct Answer: (a) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुनकर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
Solution:व्याख्या- प्रश्नगत विकल्प (a) में प्रयुक्त वाक्य शुद्ध हैं जबकि विकल्प (b) में 'अवकाश' के स्थान पर 'बंदी' शब्द प्रयुक्त होना चाहिए, विकल्प (c) में 'वैधव्यता के साथ 'स्त्री' का प्रयोग निरर्थक है जबकि विकल्प (d) में 'सानान्दित' के स्थान पर 'आनन्दित' शब्द प्रयुक्त होना चाहिए। इस प्रकार विकल्प (a) शुद्ध वाक्य है।