Correct Answer: (a) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुनकर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
Solution:व्याख्या- प्रश्नगत विकल्प (a) में प्रयुक्त वाक्य शुद्ध हैं जबकि विकल्प (b) में 'अवकाश' के स्थान पर 'बंदी' शब्द प्रयुक्त होना चाहिए, विकल्प (c) में 'वैधव्यता के साथ 'स्त्री' का प्रयोग निरर्थक है जबकि विकल्प (d) में 'सानान्दित' के स्थान पर 'आनन्दित' शब्द प्रयुक्त होना चाहिए। इस प्रकार विकल्प (a) शुद्ध वाक्य है।