Correct Answer: (d) दाढ़ी
Solution:: दिये गये शब्दों में 'दाढ़ी' तद्भव शब्द है जिसका तत्सम दंष्ट्रिका होगा। जबकि नग्न, दक्षिण तथा द्राक्षा तत्सम शब्द है। मूल भाषा संस्कृत के वे शब्द जो हिन्दी भाषा में ज्यों के त्यों प्रयुक्त होते हैं उन्हें 'तत्सम' शब्द कहते हैं। जैसे आम्र, कर्ण, अर्पण आदि। मूल भाषा संस्कृत के वे शब्द जिनका हिन्दी में रूप परिवर्तन हो गया है उन्हें 'तद्भव' शब्द कहते हैं। जैसे आग, आलस, गाहक आदि।