Correct Answer: (d) उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश
Solution:व्याख्या - उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में थारू जनजाति निवास कर रही है। उल्लेखनीय है कि थारू जनजाति उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी जनजाति है। जबकि उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ बुक्सा, भोटिया, जौनसारी, थारू, गोंड, धुरिया, परहरिया, खरवार, बैगा आदि हैं तथा उत्तराखण्ड की प्रमुख जनजातियाँ- भोटिया, बुक्सा, थारू, जौनसारी, राजी हैं।