Correct Answer: (a) आगरा
Solution:व्याख्या- केन्द्र सरकार द्वारा पूर्णतः संचालित धरोहर शहर विकास और संवर्धन योजना में आगरा को शामिल नहीं किया गया है। (HRIDAY- Heritage city development and augmentation Yojna) इसकी शुरुआत भारत के प्राचीन शहर, गाँव के विकास व वृद्धि के लिए की गई है। शहरों का विकास होने से वहाँ लोगों का आवागमन बढ़ेगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना की शुरुआत 21 जनवरी, 2015 को हुई थी। इस योजना के पहले चरण में देश के 12 शहरों को विकास के लिए चुना गया था। ये शहर हैं- अजमेर, अमरावती (आंध्रप्रदेश), अमृतसर, बादानी, द्वारका, गया, कांचीपुरम, मथुरा, पुरी, वाराणसी, वेलान्कन्ती एवं वारंगल।