सादृश्यता या समसंबंध (Part – VIII)

Total Questions: 50

11. ELEPHANT से GRASSLAND तो OTTER क्या होगा? [(रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 29.04.2016 प्रथम पाली)]

(A) Cage

(B) Sky

(C) Nest

(D) Water

Correct Answer: (4) D
Solution:जिस प्रकार Elephant से GRASSLAND संबंधित है उसी प्रकार OTTER से WATER संबंधित है।

12. दी गई जोड़ी के समान रूप में रिश्ता दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें। [रेलवे NIPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय) 03.05.2016 द्वितीय पाली]

Sphere: Hemisphere

(A) Full Moon: New Moon

(B) Desktop: Table

(C) Square: Triangle

(D) Full Day: Night

Correct Answer: (2) C
Solution:जैसे, Sphere (गोला) से दो Hemisphere (अर्द्ध गोले) का निर्माण सम्भव है। वैसे ही, एक Square (वर्ग) से दो Triangles (त्रिभुजों) का निर्माण सम्भव है।

13. यदि Aspire: Desire तो Askew : ? [रेलवे NTPC CHI स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.05.2016 तृतीय पाली]

(A) Shrewd

(B) Crooked

(C) Difficult

(D) Resist

Correct Answer: (3) B
Solution:जैसे, Aspire का समानार्थी शब्द Desrie है, वैसे ही Askew का समानार्थी शब्द Crooked है।

14. दी गई जोड़ी के समान संबंध दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 30.05.2016 तृतीय पाली]

 

Audacious

Bold

(A) Strick

Austere

(B) Severe

Gentle

(C) Benign

Malign

(D) Sad

Blithe

Correct Answer: (2) A
Solution:दिए गए युग्मों में समान संबंध दर्शाने वाले युग्म विकल्प 'A' है।

15. जिस प्रकार 'शिक्षक' संबंधित है 'पुस्तक' से, उसी प्रकार 'डॉक्टर' किससे संबंधित है? [RRB NTPC CBT Stage-1 परीक्षा, 28.03.2016 (प्रथम पाली)]

(A) चॉक

(B) साइकिल

(C) स्टेथोस्कोप

(D) एप्रन

Correct Answer: (3) C
Solution:शिक्षक पुस्तक की सहायता से अध्यापन कार्य करते हैं। उसी प्रकार, डॉक्टर स्टेथोस्कोप की सहायता से रोगी की जाँच करते हैं।

16. जिस प्रकार 'वृत्त' संबंधित है 'परिधि' से, उसी प्रकार 'वर्ग' किससे संबंधित है? [RRB NTPC CBT Stage-1 परीक्ष Y28.03.2016 (प्रथम पाली]

(A) भुजा

(B) क्षेत्रफल

(C) परिमिति

(D) विकर्ण

Correct Answer: (3) C
Solution:वृत्त की सीमा की कुल लंबाई को परिधि कहते हैं। उसी प्रकार, वर्ग की चारों भुजाओं की कुल लंबाई को परिमिति कहते हैं।

17. ध्यापक : छात्र तो नर्स : [RRB NTPC CIT Stage-1 परीक्षा 28.03.2016 (कृतीय पाली]

(A) चिकित्सालय

(B) कार

(C) रोगी

(D) इंजेक्शन

Correct Answer: (1) C
Solution:शिक्षक : छात्र नर्स मरीज

18. 'पेन' का 'लेखक' से वही संबंध है जो 'सुई' का ........... से है [RRB NTPC CBT Stage-1 परीक्षा, 28.03.2016 (वृतीय पाली]

(A) सिलाई

(B) भागा

(C) दर्जी

(D) सिलाई मशीन

Correct Answer: (1) B
Solution:'पेन' का 'लेखक' से वही संबंध है जो 'सुई' का 'दर्जी' से।

19. मत्स्य-झुंड का संबंध मछली से वही है जो कॉलोनी का से है। [RRB NTPC CBT Stage-1 परीक्षा, 28.03.2016 (तृतीय पाली)]

(A) चोटियाँ

(B) गाय

(C) घर

(D) जिंदगी

Correct Answer: (3) B
Solution:मत्स्य-झुंड का संबंध मछली से वही है जो कालोनी का घर से है।

20. स्तनधारी : मनुष्य तो फूल Flower : ? [RRB NTPC CBT Stage-1 परीक्षा, 29.03.2016 (द्वितीय पाली)]

(A) सूँघना

(B) सजीव

(C) गुलदस्ता

(D) गुलाब

Correct Answer: (2) B
Solution:जिस प्रकार मनुष्य का संबंध स्तनधारी (Mammal) वर्ग से है, ठीक उसी प्रकार गुलाब का संबंध फूल (पुष्प) वर्ग से है।