Correct Answer: (2) लाला लाजपत राय को
Solution:भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के प्रमुख नेताओं लाल, बाल, पाल में लाला लाजपत राय का नाम सर्वप्रमुख रूप से लिया जाता है। लाला लाजपत राय को 'पंजाब केशरी' भी कहा जाता है। 1928 में साईमन कमीशन के विरोध के क्रम हुए लाठी चार्ज में लाला जी को गंभीर चोटें आयी और उनकी मृत्यु हो गई।