Correct Answer: (3) सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला
Solution:सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 15 दिन तक चलने वाला मेला है। यह मेला हरियाणा राज्य के फरीदाबाद शहर में दिल्ली के निकटवर्ती सीमा से लगे सूरजकुंड क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगता है। इस मेले में हस्तशिल्पी और हथकरघा कारीगरों के अलावा विविध अंचलो की वस्त्र परंपरा, लोककला, लोक व्यंजनों के अतिरिक्त लोक संगीत और लोक नृत्यों का भी संगम होता है।