Correct Answer: (4) कानों में
Solution:(4) 'बृजनी' एक आभूषण है जिसे हरियाणा की महिलाओं द्वारा कानों में पहना जाता है। यह सोने या चाँदी से बनता है। कुछ अन्य अधिक लोकप्रिय क्षेत्रीय आभूषणों में हार (नेकलेस), हसली (भारी चूड़ियाँ), झालर (सोने की मोहरों और चाँदी के रुपयों का हार), कड़ी (पायल), चैलकड़ा निओरी, नथ (नथनी), चूड़ियाँ (छोटी चूड़ियाँ) इत्यादि शामिल हैं।