हरियाणा शिक्षा विभाग क्लर्क परीक्षा 2016

Total Questions: 100

81. यूजर आमतौर पर मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर का उपयोग करने के लिए ____ प्रयोग में लाता है।

Correct Answer: (1) टर्मिनल
Solution:मेनफ्रेम या सुपरकम्प्यूटर को एक्सेस करने के लिए यूजर प्रायः टर्मिनल का प्रयोग करते हैं। मेनफ्रेम या सुपरकम्प्यूटर का प्रयोग करते हुए यूजर प्रोसेसिंग रिक्वेस्ट्स इनपुट करते हैं और टर्मिनल या टर्मिनल इमुलेटर के द्वारा आउटपुट का अवलोकन करते हैं। टर्मिनल में इनपुट के लिए एक कीबोर्ड और आउटपुट के लिए एक मॉनीटर होता है, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग स्पीड कम होती है या इसका अपना कोई डाटा नहीं होता।

82. इनमें से कौन सा फील्ड का डिफॉल्ट डाटा टाइप है?

Correct Answer: (1) टैक्स्ट
Solution:एमएस एक्सेस में फील्ड के टाइप (प्रकार) के समान डिफॉल्ट डाटा को टेक्स्ट रूप में एंटर करना चाहिए। इसमें टेक्स्ट या टेक्स्ट और नम्बर्स, ऐसे नम्बर्स जिनकी गणितीय गणनाओं में कोई आवश्यकता नहीं होती जैसे-फोन नम्बर्स, का संयोजन अन्तर्विष्ट हो सकता है। इसका साइज 255 कैरेक्टर्स का होता है या इसकी लेंथ फील्ड साइज प्रॉपर्टी द्वारा निर्धारित की जाती है।

83. कौन सी भाषा (लैंगुएज) बिना अनुवाद प्रोग्राम के सीधे तौर पर कंप्यूटर द्वारा समझी जाती है ?

Correct Answer: (3) मशीन लैंगुएज
Solution:मशीन लैन्गुएज या मशीन कोड एकमात्र ऐसा लैन्गुएज है जिसे प्रत्यक्षतः कम्प्यूटर द्वारा समझा जा सकता है, इसे अनुवादित करने की आवश्यकता नहीं होती। सभी इंस्ट्रक्शंस बाइनरी नोटेशन यूज करते हैं और 1s और Os के स्ट्रिंग रूप में लिखे जाते हैं। तकनीकी रूप से कहा जाए तो, यह एकमात्र लैन्गुएज है जिसे कम्प्यूटर हार्डवेयर समझ सकता है।

84. लेजर प्रिन्टर का रिजोल्युशन किस के रूप में निर्दिष्ट किया जाता है :

Correct Answer: (1) डी पी आई
Solution:लेजर प्रिंटर रिजोल्युशन को डॉट्स पर इंच या डीपीआई में सूचीबद्ध किया जाता है। वह प्रिंटर जो हायर डीपीआई प्रोड्यूस कर सकता है, वह लोअर डीपीआई वाले प्रिंटर की तुलना में पेपर पर छोटे डॉट्स बनाता है। यह प्रिंटर स्मूथर ग्रेडियेन्ट और कम जैगेड के समान प्रतीत होने वाले प्रिंट प्रोड्यूस करता है। वर्तमान में अधिकांश प्रिंटर का स्टैंडर्ड रिजोल्युशन 600 डॉट्स-पर-इंच (dpi) है।

85. इनमें से कौन सा मेमरी के माप की इकाई नहीं है ?

Correct Answer: (4) डी बी
Solution:मेमोरी को बाइट्स के गुणक जैसे किलोबाइट (kb), मेगाबाइट (mb), गीगाबाइट (gb) टेराबाइट (tb). पेटाबाइट (pb) इत्यादि में मापा जाता है। बाइट सबसे छोटी इकाई है जो डाटा आइटम या कैरेक्टर का प्रतिनिधित्व कर सकती है। कम्प्यूटर मेमोरी की इकाईयों की कुछ माप निम्नलिखित है:
इकाईहिंदी नाम
1 बिटबाइनरी डिजिट
8 बिट्स1 बाइट
1024 बाइट्स1 KB (किलोबाइट)
1024 KB1 MB (मेगाबाइट)
1024 MB1 GB (गीगाबाइट)
1024 GB1 TB (टेराबाइट)
1024 TB1 PB (पेटाबाइट)
1024 PB1 EB (एक्साबाइट)
1024 EB1 ZB (जेटाबाइट)
1024 ZB1 YB (योटाबाइट)
1024 YB1 (ब्रोंटोबाइट)
1024 ब्रोंटोबाइट1 (जीयोपबाइट)

86. MICR में "C" दर्शाता है :

Correct Answer: (2) कैरेक्टर
Solution:एमआईसीआर कोड से तात्पर्य मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन से है। यह चेकों और अन्य डॉक्यूमेंट्स की प्रोसेसिंग और क्लियरेंस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मुख्यतः बैंकिंग उद्योग द्वारा प्रयोग की जाने वाली कैरेक्टर रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी है। एमआईसीआर इन्कोडिंग चेक और अन्य वाउचर के नीचे होती है। बारकोडों के विपरीत, एमआईसीआर कैरेक्टर्स को मनुष्यों द्वारा आसानी से पढ़ा जा सकता है।

87. वर्ड डॉक्यूमेंट में किसी वाक्य के लिए फॉन्ट चुनने के लिए :

Correct Answer: (1) फॉर्मेट मेन्यु में फॉन्ट चयन करें
Solution:वर्ड डॉक्यूमेंट में सेन्टेन्स के लिए फॉन्ट का चयन करने के क्रम में फॉन्ट को फॉर्मेट मेनू से सेलेक्ट करना चाहिए। वर्ड के नये वर्जनों में, टेक्स्ट को शीघ्रता से फॉर्मेट करने के लिए कोई भी व्यक्ति फॉर्मेटिंग ऑप्शंस के रूप में मिनि टूलबार का प्रयोग कर सकता है। जब हम टेक्स्ट को सेलेक्ट करते हैं तो मिनी टूलबार स्वतः ही प्रकट हो जाता है।

88. कम्प्यूटर सिस्टम में स्क्रीन सेवर का कार्य होता है :

Correct Answer: (4) स्क्रीन पर दिलचस्प एनिमेशन दिखाना
Solution:स्क्रीन सेवर एक एनिमेटेड इमेज है जिसे पर्सनल कम्प्यूटर डिस्प्ले पर एक्टिवेट किया जाता है। यूजर द्वारा एक निश्चित समय तक कम्प्यूटर पर कार्य न करने पर यह एक्टिवेट हो जाता है। आरंभ में सीआरटी और प्लाज्मा कम्प्यूटर मॉनिटर्स में फॉस्फर के जलने की घटनाओं को रोकने के लिए इसे डिजाइन किया गया था। वर्तमान में स्क्रीन सेवर्स का प्रयोग मुख्यतः मनोरंजन, सिक्युरिटी या सिस्टम के इन्फॉर्मेशन को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।

89. WWW का आविष्कारक है :

Correct Answer: (1) टिम बर्नर्स ली
Solution:ब्रिटिश कम्प्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली को वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने मार्च 1989 में इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया और उसी वर्ष नवम्बर के मध्य में इंटरनेट के द्वारा हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एचटीटीपी) क्लाइंट और सर्वर के मध्य प्रथम सम्प्रेषण को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया।

90. कुछ ऐसे वायरस हैं जो समय बीतने के साथ या किसी निश्चित तिथि पर सक्रिय हो जाते हैं :

Correct Answer: (3) टाइम बॉम्ब्स
Solution:टाइम बम एक वायरस है जिसे एक निश्चित तारीख या निश्चित समय के बीतने पर प्रवर्तित किया जाता है। यह एक हानिकारक प्रोग्राम है जिसे योजनाबद्ध तरीके से एक विशिष्ट समय पर "डेटोनेट" किया जाता है और कम्प्यूटर सिस्टम या नेटवर्क में वायरस छोड़ दिया जाता है।