Correct Answer: (4) शुक्र
Solution:शुक्र और बुध सौर मण्डल के ऐसे ग्रह हैं जिनका कोई प्राकृतिक उपग्रह या चन्द्रमा नहीं है। बुध, शुक्र, मंगल और पृथ्वी आन्तरिक ग्रह हैं। सभी बाह्य ग्रहों (बृहस्पति, यूरेनस, शनि और वरुण) के उपग्रह या खगोलीय पिण्ड हैं जो उनकी परिक्रमा करते हैं। पृथ्वी का एक उपग्रह है, जबकि मंगल ग्रह के डेमोज और फोबोज नामक दो छोटे उपग्रह हैं।