हीनताजन्य, असंक्रामक व अन्य रोग (Part – III)

Total Questions: 11

11. सूची-I (ओषध-रसायन) को सूची-II (उनके प्रयोग) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 1999]

सूची-I  

सूची-II 

(A) एट्रोपीन

1. स्थानीय संज्ञाहरण

(B) ईथर2. हृदय की तकलीफ
(C) नाइट्रोग्लिसरीन3. तारा विस्फारण
(D) पाइरेथ्रिन4. मच्छर नियंत्रण

कूट :

ABCD
(a)1324
(b)1342
(c)3142
(d)3124
Correct Answer: (d)
Solution:एट्रोपीन (Atropine) एक ट्रोपेन एल्केलायड है, जिसे एट्रोपा वैलाडोना नामक पौधे से प्राप्त किया जाता है, जिसका उपयोग नेत्र की तारा विस्फारण (Dilation of Pupil) में किया जाता है। ईथर (Ether) एक रासायनिक यौगिक है, जिसका सामान्य सूत्र R-O-R' है तथा इसका उपयोग स्थानीय संज्ञाहरण में किया जाता है। नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerine) भी एक रासायनिक यौगिक है जो कि रंगहीन, तैलीय, भारी तथा विस्फोटक युक्त है, जिसे नाइट्रेटिंग ग्लिसरॉल से प्राप्त किया जाता है तथा इसका उपयोग हृदय की तकलीफ जैसे एन्जाइना तथा हार्ट अटैक की तकलीफ इत्यादि में किया जाता है, जबकि पाइरेथ्रिन (Pyrethrin) का उपयोग मच्छर नियंत्रण में करते हैं तथा इसे क्राइसेन्थिमम सिनेरेरीफोलियम (Chrysanthemum cinerariifolium) नामक पादप से प्राप्त करते हैं।