अंतःस्रावी तंत्र

Total Questions: 41

1. निम्नलिखित में से मनुष्य के शरीर में कौन-सी ग्रंथि वाहिनीहीन है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (c) अंतःस्रावी ग्रंथि
Solution:मनुष्य के शरीर में अंत खावी ग्रंथियां (Endocrine Glands) वाहिनीहीन या नलिका विहीन (Ductless) ग्रंथियां होती है। अतः इनसे सावित पदार्थ हॉर्मोन्स, ऊतक द्रव्य में मुक्त होते हैं तथा रुधिर केशिकाओं के रुधिर में पहुंचकर समस्त शरीर में संचरित होते हैं। पीयूष ग्रंथि, धायरॉइड ग्रंथि इत्यादि अंतःस्रावी ग्रंथियां होती हैं।

2. मानव शरीर में सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि कौन है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (d) पिट्यूटरी
Solution:उपर्युक्त विकल्पों में मानव शरीर की सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि पिट्यूटरी अर्थात पीयूष ग्रंथि है, जो कि गोल तथा भूरी लाल होती है। इसका भार लगभग 0.5 से 1.0 ग्राम तथा व्यास 1-1.5 सेमी. होता है। इसे हाइपोफाइसिस सेरीब्राइ (Hypophysis Serebri) भी कहते हैं, जो कि मास्टर ग्रंथि (Master Gland) के नाम से प्रसिद्ध है, क्योंकि उसके कई हॉर्मोन्स अन्य अंतःस्रावी ग्रंथियों का नियंत्रण करते हैं।

3. पीयूष (पिट्यूटरी) ग्रंथि स्थित होती है- [67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (d) मस्तिष्क में
Solution:

पीयूष (पिट्यूटरी) ग्रंथि मस्तिष्क में हाइपोथैलेमस के नीचे स्थित एक छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि होती है।

4. मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अंतःस्रावी एवं बहिःस्रावी दोनों ही प्रकार की ग्रंथि है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) अग्न्याशय
Solution:

अग्न्याशय एक मिश्रित ग्रंथि है, जिसमें बहिःस्रावी तथा अंतःस्रावी दोनों प्रकार के ऊतक या कोशिकाएं होती हैं। अग्न्याशय के दो मुख्य कार्य होते हैं

(i) बहिःस्रावी यह मुख्यतः पाचन में सहायक होता है।

(ii) अंतःस्रावी यह मुख्यतः रक्त शर्करा को विनियमित करता है।

5. पीतपिंड कहां पाई जाने वाली कोशिकाओं की संहति है? [I.A.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (b) अण्डाशय
Solution:अण्डाशय (Ovary) में पाई जाने वाली कोशिकाओं की संहति (Mass) पीत पिंड कहलाती है। स्त्रियों में ल्यूटिनाइजिंग हॉर्मोन या अंतराली कोशिका प्रेरक हॉर्मोन अण्डाशय से अण्डोत्सर्ग (Ovulation) को प्रेरित करता है, जिससे कॉर्पस ल्यूटियम (Corpus luteum) नामक पीत ग्रंथि का विकास होता है। इससे निकलने वाला प्रोजेस्ट्रॉन हॉर्मोन भी ल्यूटिनाइजिंग द्वारा प्रेरित होता है।

6. मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिकाएं एंड्रोजन हॉर्मोन स्रावित करती हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (b) लेडिग की कोशिकाएं
Solution:

मानव शरीर में लेडिग की कोशिकों (Cell of Leydig) द्वारा एंड्रोजन हॉर्मोन स्रावित होती हैं।

7. वृक्क से मूत्र की मात्रा का निस्तारण नियंत्रित होता है, हॉर्मोन- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

Correct Answer: (d) ADH द्वारा
Solution:पीयूष ग्रंथि से एडीएच (Antidiuretic) हॉर्मोन का स्राव होता है। यह हॉर्मोन वृक्क से मूत्र की मात्रा के निस्तारण के नियंत्रण हेतु उत्तरदायी है।

8. यदि किसी प्राणी को कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें खाने को दी जाएं, तब भी उसके रक्त में शर्करा का सांद्रण स्थिर बने रहने की प्रवृत्ति होती है। इसका कारण यह है कि प्राणियों के मामले में- [I.A.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (b) अग्न्याशय के हॉर्मोन ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करते हैं।
Solution:किसी प्राणी को कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) से भरपूर चीजों को खाने के लिए देने पर भी उसके रक्त (Blood) में शर्करा (Sugar) का सांद्रण स्थिर बने रहने की प्रवृत्ति होती है, क्योंकि अग्न्याशय (Pancreas) की बीटा-कोशिकाओं (B-cells) से इंसुलिन (Insulin) नामक हॉर्मोन का स्राव होता है, जो कि रुधिर में शर्करा का नियमन करता है। शरीर में इंसुलिन हॉर्मोन की कमी से मधुमेह (Diabetes Mallitus) का रोग हो जाता है तथा इंसुलिन की अधिकता से रुधिर में ग्लूकोज की मात्रा कम रहने लगती है।

9. अगर अग्न्याशय में खराबी हो तो क्या होगा? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (b) इंसुलिन और ग्लुकैगॉन नहीं बनेंगे
Solution:अग्न्याशय एक मिश्रित ग्रंथि (Mixed Gland) है, जिससे पाचक एंजाइम तथा इसकी लैंगर हैन्स की द्वीपिकाओ (Islets of Langerhans) की बीटा कोशिकाओं से इंसुलिन (Insulin), एल्फा कोशाओं से ग्लूकैगॉन (Glucagon) तथा डेल्टा कोशाओं से सोमैटोस्टैटिन (Somatostatin) नामक हॉर्मोन्स का स्रावण होता है। यदि अग्न्याशय में किन्हीं कारणों से खराबी आ जाए, तो इन हॉर्मोन्स का निर्माण सुचारू रूप से नहीं हो सकेगा।

10. अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हॉर्मोन निम्न में से कौन है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (c) सिक्रिटिन
Solution:अग्न्याशय (Pancreas) को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हॉर्मोन सिक्रिटिन (Secretin) है। यह जठर रस (Gastric Juice) के स्रावण को कम करता है। विकल्प में शेष में से रेनिन (Renin) दूध के वियोजन का कार्य करता है, जबकि ट्रिप्सिन तथा पेप्सिन प्रोटीन का पाचन करते हैं।