Correct Answer: (b) इंसुलिन और ग्लुकैगॉन नहीं बनेंगे
Solution:अग्न्याशय एक मिश्रित ग्रंथि (Mixed Gland) है, जिससे पाचक एंजाइम तथा इसकी लैंगर हैन्स की द्वीपिकाओ (Islets of Langerhans) की बीटा कोशिकाओं से इंसुलिन (Insulin), एल्फा कोशाओं से ग्लूकैगॉन (Glucagon) तथा डेल्टा कोशाओं से सोमैटोस्टैटिन (Somatostatin) नामक हॉर्मोन्स का स्रावण होता है। यदि अग्न्याशय में किन्हीं कारणों से खराबी आ जाए, तो इन हॉर्मोन्स का निर्माण सुचारू रूप से नहीं हो सकेगा।