Correct Answer: (e) (b) (c) & (d)
Note: पश्चिम बंगाल स्थित हल्दिया बंदरगाह से आयात की जाने वाली प्रमुख वस्तुएं हैं - उर्वरक, उर्वरक हेतु आवश्यक कच्चा माल, खाद्यान्न, चीनी, अखबारी कागज, कुकिंग कोल, पेट्रोलियम कोक, चूना पत्थर, लौह एवं इस्पात, मशीनरी, स्क्रैप, सब्जियां इत्यादि।
उपर्युक्त विकल्पों में से तीन विकल्प - पेट्रोलियम पदार्थ, इस्पात तथा मशीनरी जिसमें हैवी मशीन टूल्स शामिल हैं का हल्दिया बंदरगाह से आयात किया जाता है।