Correct Answer: (a) 1.7%
Solution:नवंबर, 2019 में जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 में वैश्विक वस्तुगत निर्यातों एवं आयातों में भारत की हिस्सेदारी क्रमशः 1.7 प्रतिशत तथा 2.6 प्रतिशत है, जबकि वैश्विक सेवा निर्यात तथा आयात में भारत की हिस्सेदारी क्रमशः 3.5 प्रतिशत एवं 3.2 प्रतिशत है। दिसंबर, 2023 में जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में विश्व निर्यात (वस्तु + सेवा) में भारत की हिस्सेदारी 2.4 प्रतिशत (सेवा 4.4% तथा वस्तु 1.8%) है, जबकि आर्थिक सर्वेक्षण, 2022-23 के अनुसार, विश्व पण्य (Merehan- dise) निर्यात में भारत की हिस्सेदारी वर्ष 2019 वर्ष 2020 एंव वर्ष 2021 में क्रमशः 1.7 प्रतिशत, 1.6 प्रतिश तथा 1.8 प्रतिशत दर्ज है।