(1) क्षेत्रों को जीतने के लिए
(2) अपनी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए
(3) न्यायिक प्रशासन के लिए
(4) उसकी धार्मिक कट्टरता के लिए
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-
Correct Answer: (b) (1), (2) और (3)
Solution:अकबर अपनी धार्मिक कट्टरता के लिए नहीं, अपितु धार्मिक उदारता एवं धार्मिक सहिष्णुता के लिए जगप्रसिद्ध है। उसके द्वारा प्रतिपादित सुलह-ए-कुल की नीति इसका सबल प्रमाण है। इस प्रकार कथन (4) सही नहीं है, जबकि कथन (1), (2) और (3) सही हैं। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (b) होगा।