अनेक शब्दों के एक शब्द (Part- 2)

Total Questions: 50

21. 'जिसकी कोई कीमत न हो सके' वाक्यांश के लिए एक शब्द [U.P.R.O/A.R.O. (Pre), 2014]

Correct Answer: (b) अमूल्य
Solution:'जिसकी कोई कीमत न हो सके' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'अमूल्य' होगा।

22. 'जो शब्दों द्वारा व्यक्त न किया जा सके' के लिए एक शब्द [U.P.P.C.S. (Mains), 2017 (निरस्त परीक्षा)]

Correct Answer: (a) अव्यक्त
Solution:'जो शब्दों द्वारा व्यक्त न किया जा सकें' के लिए एक शब्द 'अव्यक्त' है। जो कहा न जा सके, उसे 'अकथनीय' कहते हैं।

23. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्य का चयन करें, जो वाक्यांश के लिए एक शब्द का विकल्प हो। 'जो सबके मन की बात जानता हो [SSC. G.D. 2024]

Correct Answer: (a) अन्तर्यामी
Solution:जो सबके मन की बात जानता हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द • है- अन्तर्यामी। जिसे किसी बात की जानकारी न हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द है- अनभिज्ञ। जो न आया हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द 'अनागत' है। वह जाति जो आर्य न हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द 'अनार्य है।

24. 'गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला' के लिए एक शब्द है- [U.P.R.O/A.R.O. (Pre), 2014, U.P. P.C.S. (Mains), 1994. 2004, 2015, U.P.R.O/A.R.O. (SpL) (Pre), 2010, U.P. A.P.O. (Mains), 1997]

Correct Answer: (d) अन्तेवासी
Solution:'गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला' के लिए एक शब्द 'अन्तेवासी' है।

25. 'जिसके समान दूसरा कोई न हो', के लिए एक शब्द होगा- [U.P. P.C.S. (Mains), 1995]

Correct Answer: (a) अनन्य
Solution:'जिसके समान दूसरा कोई न हो' उसके लिए एक शब्द 'अनन्य अथवा 'अनुपम' होगा। जिसकी तुलना न हो सके, उसे अतुलनीय, जिसकी सीमा न हो, उसे असीम तथा जो सामान्य न हो उसे 'असामान्य' कहते हैं।

26. 'जिसके समान कोई दूसरा न हो' इसे एक शब्द में क्या कहेंगे? [M.P. Professional Exam.10.12.2017]

Correct Answer: (c) अद्वितीय
Solution:'जिसके समान कोई दूसरा न हो' के लिए एक शब्द 'अद्वितीय' है। 'अनोखा' अद्वितीय का पर्यायवाची शब्द है। 'जो सबसे श्रेष्ठ हो' उसे 'सर्वश्रेष्ठ' कहते हैं।

27. 'पीछे-पीछे चलने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2014]

Correct Answer: (e) (a & b)
Solution:'पीछे-पीछे चलने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'अनुगामी' है। पीछे-पीछे चलने वाले को अनुचर भी कहते हैं, इसलिए लोक सेवा आयोग ने संशोधित उत्तर-पत्रक में (a) एवं (b) दोनों को ही सही उत्तर के रूप में स्वीकार किया है।

28. 'अवैध' शब्द का एक वाक्य है- [U.P. P.C.S. (Mains), 1994, 2001]

Correct Answer: (c) जो विधि अथवा कानून के विरुद्ध हो
Solution:'जो विधि अथवा कानून के विरुद्ध हो' उसे 'अवैध' कहते हैं। 'ऐसा काम करना जिसमें कोई कानून टूटता हो' उसे 'विधिमंग' कहते हैं।

29. 'अनियमित' के लिए उचित वाक्यांश चुनें- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)]

Correct Answer: (b) जो नियमानुकूल न हो
Solution:'अनियमित' के लिए उचित वाक्यांश है 'जो नियमानुकूल न हो।

30. 'अनुगृहीत' शब्द के लिए एक वाक्य है- [U.P. P.C.S. (Mains), 1994, T.G.T. परीक्षा, 2005 Bihar. TET Exam Ist Paper (I-V), 2012]

Correct Answer: (b) जो अनुग्रह से युक्त हो
Solution:'अनुगृहीत' शब्द के लिए एक वाक्य 'जो अनुग्रह से युक्त हो' है। 'जो अनुग्रह के योग्य हो' उसे 'अनुग्राह्य' तथा 'जो जूठा न हो' उसे 'अनुच्छिष्ट' कहते हैं।