Correct Answer: (a) अन्तर्यामी
Solution:जो सबके मन की बात जानता हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द • है- अन्तर्यामी। जिसे किसी बात की जानकारी न हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द है- अनभिज्ञ। जो न आया हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द 'अनागत' है। वह जाति जो आर्य न हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द 'अनार्य है।