☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
अनेक शब्दों के एक शब्द (Part- 7)
📆 March 19, 2025
Total Questions: 50
31.
'जो दायर मुकदमे का प्रतिवाद या बचाव करे' वाक्य हेतु उपयुक्त शब्द है-
[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains), 2008, 2013]
(a) अभियुक्त
(b) प्रतिवादी
(c) वादी
(d) शीघ्रगामी
Correct Answer:
(b) प्रतिवादी
Solution:
'जो दायर मुकदमे का प्रतिवाद या बचाव करे' उसके लिए एक शब्द 'प्रतिवादी' है। 'जिस पर मुकदमा चलाया गया हो' उसे 'अभियुक्त' तथा 'जो मुकदमा दायर करे' उसे 'वादी' कहते हैं।
32.
'वह स्त्री जिसका पति परदेश (विदेश) गया हो' वाक्य के लिए एक शब्द है-
[U.P. R.O./A.R.O (Pre), 2017]
(a) नवोढ़ा
(b) प्रवत्स्यतपतिका
(c) प्रोषितपतिका
(d) आगतपतिका
Correct Answer:
(c) प्रोषितपतिका
Solution:
'वह स्त्री जिसका पति परदेश (विदेश) गया हो' वाक्य के लिए एक शब्द 'प्रोषितपतिका' है।' वह स्त्री जिसका पति विदेश जाने को हो और जो उसके वियोग की कल्पना से दुःखी हो' उसे 'प्रवत्स्यतपतिका' कहते हैं।
33.
'सवाल-जवाब', 'बहस हुज्जत' या 'दिए गए उत्तर पर उत्तर' के लिए एक शब्द है-
[U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016]
(a) उत्तरापेक्षी
(b) उत्तरण
(c) प्रत्युत्तर
(d) उत्तरोत्तर
Correct Answer:
(c) प्रत्युत्तर
Solution:
'सवाल-जवाब', 'बहस हुज्जत' या 'दिए गए उत्तर पर उत्तर' के लिए एक शब्द प्रत्युत्तर है। 'वह जिसने उत्तर की अपेक्षा की' उसे 'उत्तरापेक्षी' कहते हैं।
34.
कठोर परिश्रम का परिणाम आँखों के सामने था-रेखांकित अंश के लिए एक शब्द बताइए।
[High Court (Group D) Main's Exam, 2016]
(a) सामने
(b) आगे
(c) प्रत्यक्ष
(d) सर्वज्ञ
Correct Answer:
(c) प्रत्यक्ष
Solution:
'आँखों के सामने' के लिए एक शब्द 'प्रत्यक्ष' होता है। अतः प्रस्तुत रेखांकित वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द 'प्रत्यक्ष' होगा।
35.
'प्रत्युत्पन्नमति' शब्द का वाक्यांश होगा-
[UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II परीक्षा, 2016 V.D.O. परीक्षा, 2023 M.P. Professional Exam.15.12.2017]
(a) उत्तर न देने की क्षमता
(b) जो फिर से उत्पन्न हुआ हो
(c) जिसकी बुद्धि में नई-नई बात उत्पन्न होती है
(d) जो तत्काल सोचकर उत्तर दे सके
Correct Answer:
(d) जो तत्काल सोचकर उत्तर दे सके
Solution:
प्रत्युत्पन्नमति शब्द का प्रयोग जो तत्काल सोचकर (अतिशीघ्र सोचकर) उत्तर दे सके वाक्य के लिए किया जाता है।
36.
'जो किसी बात या उक्ति को तुरन्त सोच ले' के लिए एक शब्द होगा-
[U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2013, T.G.T. परीक्षा, 2013, U.P. P.C.S. (Mains), 2016]
(a) प्रतिभाशाली
(b) कुशाग्रबुद्धि
(c) प्रत्युत्पन्नमति
(d) बुद्धिमान
Correct Answer:
(c) प्रत्युत्पन्नमति
Solution:
'जो किसी बात या उक्ति को तुरन्त सोच ले' के लिए एक शब्द 'प्रत्युत्पन्नमति' होता है।
37.
'जो व्यक्ति विदेश में रहता हो', के लिए दिए गए विकल्पों में कौन-सा सही है?
[U.P. P.C.S. (Mains), 1993, 1998 B.P.S.C. (Mains), 1981]
(a) अन्तेवासी
(b) प्रहरी
(c) प्रवासी
(d) प्रगल्भ
Correct Answer:
(c) प्रवासी
Solution:
'जो व्यक्ति विदेश में रहता हो', के लिए एक शब्द 'प्रवासी' है।
38.
'प्राणदा' के लिए अनेक शब्द है-
[UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (ІІ)]
(a) प्राण रहने का मन्त्र
(b) जीवन देने वाली दवा
(c) जीवन चाहने वाली राह
(d) प्राण रहने का अभ्यास
Correct Answer:
(b) जीवन देने वाली दवा
Solution:
'प्राणदा' के लिए अनेक शब्द है 'जीवन देने वाली दवा'।
39.
जो शब्दांश किसी शब्द के अन्त में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं, उसे कहते हैं-
[U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2015]
(a) समास
(b) सन्धि
(c) प्रत्यय
(d) उपसर्ग
Correct Answer:
(c) प्रत्यय
Solution:
जो शब्दांश किसी शब्द के अन्त में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं, उन्हें 'प्रत्यय' कहते हैं।.
40.
'प्रज्ञाचक्षु' के लिए वाक्यांश-
[UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)]
(a) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
(b) बुद्धि जिसका नेत्र हो
(c) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
(d) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा
Correct Answer:
(b) बुद्धि जिसका नेत्र हो
Solution:
'प्रज्ञाचक्षु' शब्द के लिए वाक्यांश है 'बुद्धि जिसका नेत्र हो'।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-4
Sound
Heat and Thermodynamics part-(2)
Nuclear physics-part (2)
Optics part (2)
Defence Technology Part-1