(i) गंजाम विद्रोह 1800 से 1805 ई. में हुआ
(ii) गंजाम विद्रोह का नेतृत्व धनंजय ने किया
(iii) गुमसुर का विद्रोह का नेतृत्व श्रीकर भांजा ने किया
(iv) धनंजय, श्रीकर भांजा के पिता थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
Correct Answer: (a) (i), (ii) और (iii)
Solution:गंजाम और गुमसुर में विद्रोह की लंबी परंपरा रही है। जिसमें गंजाम में 1800-1805 ई. का विद्रोह तथा गुमसुर विद्रोह 1808 से 1837 ई. प्रमुख विद्रोह था। गुमसुर में श्रीकर भांजा तथा बाद में उसके बेटे धनंजय मांजा द्वितीय के नेतृत्व में विद्रोह हुआ था। अतः कथन (i), (ii) और (iii) सही हैं।