Solution:जो शब्द (अव्यय) क्रिया या संज्ञा की विशेषता न बताकर एक वाक्य या पद का सम्बन्ध दूसरे वाक्य या पद से जोड़ता हो, उसे समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं। दिए गए शब्दों में से 'इसलिए' समुच्चयबोधक अव्यय शब्द है।अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य
समुच्चयबोधक अव्यय शब्द
→समानाधिकरण संयोजक समुच्चयबोधक शब्द-तथा, एवं, और, वा
→समानाधिकरण विभाजक समुच्चयबोधक शब्द-नहीं तो, या, अथवा, वा, किंवा, कि आदि।
→समानाधिकरण विरोधदर्शक समुच्चयबोधक शब्द- बल्कि, वरन्, पर, परन्तु, लेकिन, किन्तु, मगर आदि।
→समानाधिकरण परिणामदर्शक समुच्चयबोधक शब्द- अतएव, अतः, सो, इसलिए आदि।
→व्यधिकरण कारणवाचक समुच्चयबोधक शब्द-इसलिए कि, जोकि, क्योंकि आदि।
→व्यधिकरण उद्देश्यवाचक समुच्चयबोधक शब्द- कि, जो, ताकि इत्यादि।
→व्यधिकरण संकेतवाचक समुच्चयबोधक शब्द-चाहे-परन्तु, यद्यपि तथापि, यदि-तो, जो-तो आदि।
→व्यधिकरण स्वरूपवाचक समुच्चयबोधक शब्द- कि, जो, अर्थात्, मानो आदि।