अव्यय/अविकारी शब्द (Part-2)

Total Questions: 24

11. धन के बिना व्यवसाय चलाना कठिन है। इस वाक्य में अव्यय के प्रकार को पहचानें। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस), परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (a) सम्बन्धबोधक
Solution:धन के बिना व्यवसाय चलाना कठिन है। इस वाक्य में व्यतिरेकवाचक सम्बन्धबोधक अव्यय का प्रयोग किया गया है।

12. रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए। [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]

Correct Answer: (a) सम्बन्ध सूचक अव्यय
Solution:रेखांकित शब्द 'भर' सम्बन्ध सूचक अव्यय है। तक, भर, पर्यन्त आदि सम्बन्ध सूचक अव्यय के भेद (अर्थ के अनुसार) 'संग्रहवाचक अव्यय' हैं।

13. 'उनके बिना तुम कुछ नहीं हो' शब्द कौन-सा है? वाक्य में सम्बन्धबोधक [UPSSSC सम्मि. अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 (III)]

Correct Answer: (b) बिना
Solution:प्रश्नगत वाक्य में 'बिना' सम्बन्धबोधक शब्द है। ऐसे सम्बन्धबोधक शब्द जो संज्ञा की विभक्तियों के पीछे (बाद में) आते हैं। उसे सम्बद्ध सम्बन्धबोधक अव्यय कहते हैं। यह प्रयोग की दृष्टि से सम्बन्धबोधक अव्यय का एक उपभेद है। ये उपभेद दो प्रकार के होते हैं- सम्बद्ध तथा अनुबद्ध सम्बन्धबोधक अव्यय।

14. निम्नलिखित में से कौन-सा समुच्चयबोधक शब्द है? [CISF परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (d) इसलिए
Solution:जो शब्द (अव्यय) क्रिया या संज्ञा की विशेषता न बताकर एक वाक्य या पद का सम्बन्ध दूसरे वाक्य या पद से जोड़ता हो, उसे समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं। दिए गए शब्दों में से 'इसलिए' समुच्चयबोधक अव्यय शब्द है।

अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य

समुच्चयबोधक अव्यय शब्द

→समानाधिकरण संयोजक समुच्चयबोधक शब्द-तथा, एवं, और, वा

→समानाधिकरण विभाजक समुच्चयबोधक शब्द-नहीं तो, या, अथवा, वा, किंवा, कि आदि।

→समानाधिकरण विरोधदर्शक समुच्चयबोधक शब्द- बल्कि, वरन्, पर, परन्तु, लेकिन, किन्तु, मगर आदि।

→समानाधिकरण परिणामदर्शक समुच्चयबोधक शब्द- अतएव, अतः, सो, इसलिए आदि।

→व्यधिकरण कारणवाचक समुच्चयबोधक शब्द-इसलिए कि, जोकि, क्योंकि आदि।

→व्यधिकरण उद्देश्यवाचक समुच्चयबोधक शब्द- कि, जो, ताकि इत्यादि।

→व्यधिकरण संकेतवाचक समुच्चयबोधक शब्द-चाहे-परन्तु, यद्यपि तथापि, यदि-तो, जो-तो आदि।

→व्यधिकरण स्वरूपवाचक समुच्चयबोधक शब्द- कि, जो, अर्थात्, मानो आदि।

15. कौन-सा समुच्चयबोधक अव्यय नहीं है? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)]

Correct Answer: (d) आजन्म
Solution:अर्थात्, अतएव, अथवा समुच्चयबोधक अव्यय हैं। ऐसा पद (अव्यय) जो क्रिया या संज्ञा की विशेषता न बताकर एक वाक्य या पद का सम्बन्ध दूसरे वाक्य या पद से जोड़ता है, समुच्चयबोधक अव्यय कहलाता है।

16. 'ऐसा लगा मानो बम फटा हो।' वाक्य में कौन-सा अव्यय है? [UPP, 30 अगस्त, 2024 शिफ्ट-II]

Correct Answer: (b) स्वरूपबोधक
Solution:'ऐसा लगा मानो बम फटा हो।' इस वाक्य में स्वरूपबोधक या स्वरूपवाचक अव्यय 'मानो' का प्रयोग किया गया है। स्वरूपवाचक अव्यय मुख्यतः व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय का एक उपभेद है।

17. "छुट्टी हुई और बच्चे भागने लगे।" दिए गए वाक्य में अव्यय के प्रकार को पहचानें। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र.पुलिस) परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (d) समुच्चयबोधक अव्यय
Solution:"छुट्टी हुई और बच्चे भागने लगे।" इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय शब्द 'और' का प्रयोग किया गया है।

18. निम्नलिखित में से अव्यय है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) और
Solution:'और' समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय है, जो दो समान पदों, उपवाक्यों या वाक्यों को जोड़ते हैं, उन्हें समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं।

19. निम्नलिखित वाक्य में अव्यय के प्रकार को पहचानें। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र.पुलिस) परीक्षा, 2024]

"राम तुम चलोगे या रहोगे।"

 

Correct Answer: (b) समुच्चय बोधक अव्यय
Solution:"राम तुम चलोगे या रहोगे।" इस वाक्य में समुच्चय बोधक अव्यय का प्रयोग किया गया है। वे अव्यय जो क्रिया या संज्ञा की विशेषता न बताकर वाक्य या पद का सम्बन्ध किसी दूसरे वाक्य या पद से जोड़ते हैं, उन्हें समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं।

अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य-

समुच्चय बोधक अव्यय

→ और, या, एवं, तथा, पर, परन्तु

→ किन्तु, मगर, बल्कि, अतः, इसलिए

→ सो, लेकिन, वरन्, चाहे इत्यादि ।

20. 'अथवा' व्याकरण की दृष्टि है- [T.G.T. परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (d) अव्यय
Solution:जिन पदों या अव्ययों द्वारा मुख्य वाक्य जोड़े जाते हैं, उन्हें समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं। इसके चार उपभेद हैं-

क. संयोजक और, व, एवं, तथा।

ख. विभाजक या, वा, अथवा, किंवा, कि, न कि, नहीं तो।

ग. विरोधदर्शक-पर, परन्तु, किन्तु, लेकिन, मगर, वरन्, बल्कि।

घ. परिणामदर्शक-इसलिए, सो, अतः, अतएव।