आयोजना (पंचवर्षीय योजना)

Total Questions: 43

31. भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना ....... पर केंद्रित थी। [CHSL (T-I) 16 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) त्वरित औद्योगीकरण
Note:

भारत में दूसरी पंचवर्षीय योजना का मुख्य फोकस त्वरित औद्योगीकरण की प्रक्रिया शुरू करना था। ध्यातव्य है कि इसका कार्यकाल वर्ष 1956 से वर्ष 1961 तक था।

32. आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को पहली बार ....... पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था। [CGL (T-I) 02 दिसंबर, 2022 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) तीसरी
Note:

आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को पहली बार तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-1966) में शामिल किया गया था। इस योजना को गॉडगिल योजना के नाम से भी जाना जाता है। यह योजना भारत में पड़े सूखे और दो युद्धों (वर्ष 1962 का भारत-चीन युद्ध और वर्ष 1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध) के कारण प्रभावित हुई थी।

33. स्थिरता के साथ विकास और आत्मनिर्भरता की प्रगतिशील उपलब्धि ....... पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था। [C.P.O.S.I. (T-I) 09 नवंबर, 2022 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) चौथी
Note:

स्थिरता के साथ विकास और आत्मनिर्भरता की प्रगतिशील उपलब्धि चौथी पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था।

34. प्रथम पंचवर्षीय योजना में निम्नलिखित में से कौन से क्षेत्र पर मुख्य फोकस था? [C.P.O.S.I. (T-I) 11 नवंबर, 2022 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) कृषि क्षेत्र
Note:

प्रश्नगत विकल्पों में, प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान मुख्य जोर कृषि उत्पादन पर दिया गया था। इस योजना का कार्यकाल 1951-56 तक था। यह पंचवर्षीय योजना हैरॉड-डोमर मॉडल पर आधारित थी।

35. नौवीं और दसवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान वास्तविक विकास दर क्रमशः ....... और ....... थी [C.P.O.S.J. (T-I) 10 नवंबर, 2022 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) 5.4 प्रतिशत, 7.6 प्रतिशत
Note:

नौवीं और दसवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान वास्तविक विकास दर क्रमशः 5.4 प्रतिशत और 7.6 प्रतिशत थी।

36. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं को ध्यान में रखते हुए, निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है? [CHSL (T-I) 17 मार्च, 2023 (I-पाली)]

1. रोलिंग (आवर्ती) योजना छठी पंचवर्षीय योजना से पहले पेश किया गया

II. महालनोबिस योजना- द्वितीय पंचवर्षीय योजना

Correct Answer: (d) I और II दोनों
Note:

भारत में पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1974-78) और छठी पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85) के बीच रोलिंग (आवर्ती) योजना (वर्ष 1978-80) में प्रस्तुत किया गया था, जबकि द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-61) प्रो. पी.सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी।

37. भारत में किस अवधि को योजना अवकाश के रूप में वर्णित किया गया है? [CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (b) 1966 से 1969
Note:

संसाधनों में कमी और तृतीय पंचवर्षीय योजना की असफलता के कारण चौथी योजना को अंतिम रूप देने में देरी हुई। इसलिए इसके स्थान पर चौथी योजना के प्रारूप को ध्यान में रखते हुए वर्ष 1966 से 1969 तक तीन वार्षिक योजनाएं बनाई गईं। इस अवधि को योजना अवकाश कहा गया।

38. भारत में पंचवर्षीय योजनाओं के प्रमुख उद्देश्य क्या थे? [CHSL (T-I) 20 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) संवृद्धि, आधुनिकीकरण, आत्मनिर्भरता तथा समानता
Note:

भारत में पंचवर्षीय योजनाएं तत्कालीन यूएसएसआर (वर्तमान में रूस) में प्रचलित योजनाओं के आधार पर तैयार की गईं। भारत में पंचवर्षीय योजनाओं के प्रमुख उद्देश्य संवृद्धि, आधुनिकीकरण, आत्मनिर्भरता तथा समानता थे।

39. इनमें से कौन-सा पंचवर्षीय योजनाओं के लक्ष्यों में से एक नहीं है? [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) वैश्वीकरण
Note:

भारत में पंचवर्षीय योजना वर्ष 1951 से शुरू की गई थी। ध्यातव्य है कि भारत में पंचवर्षीय योजनाओं का लक्ष्य आत्मनिर्भरता, संवृद्धि और आधुनिकीकरण था, जबकि वैश्वीकरण का संबंध नई आर्थिक नीति से था।

40. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य खाद्यान्न उत्पादन में तेजी से वृद्धि करना था ? [CGL (T-I) 24 जुलाई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) सातवीं पंचवर्षीय योजना
Note:

सातवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य खाद्यान्न उत्पादन में तेजी से वृद्धि करना था। इसकी अवधि वर्ष 1985-90 थी, जबकि लक्षित एवं वास्तविक वृद्धि दर क्रमशः 5.0 एवं 6.0 प्रतिशत रही। ध्यातव्य है कि यह योजना प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान प्रस्तुत की गई थी।