Correct Answer: (b) ये तत्व आधुनिक आवर्त सारणी के दूसरे आवर्त से संबंधित हैं।
Solution:कोश K, L, M, N में भरे जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या क्रमशः 2, 8, 18, 32 है। परमाणु संख्या 11 सोडियम (Na). क्षार धातु, संयोजकता 11 परमाणु संख्या 12-मैत्रीशियम (Mg). क्षारीय मृदा धातु संयोजकता-2। परमाणु संख्या 13 एल्यूमीनियम (AI), संयोजकता 3। परमाणु संख्या 14 सिलिकॉन (Si). संयोजकता 4. परमाणु संख्या 15-फास्फोरस (P), संयोजकता- 4 । परमाणु संख्या 16- सल्फर (S), संयोजकता 2 परमाणु संख्या 17- क्लोरीन (CI), हैलोजन, संयोजकता 1| परमाणु संख्या 18 आर्गन (Ar), नोबल गैस, संयोजकता - O।