Correct Answer: (a) तीसरा
Solution:तीसरा । तृतीय आवर्त के तत्वों को विशिष्ट तत्व भी कहा जाता है। पहले आवर्त में केवल दो तत्व मौजूद हैं, वे हैं हाइड्रोजन (H) और हीलियम (He)। दूसरे आवर्त के तत्व हैं लिधिपम (Li), बेरिलियम (Be), बोरोन (B), कार्बन (C) नाइट्रोजन (N), ऑक्सीजन (O), फ्लोरीन (F) और नियॉन (Ne)। चौथे आवर्त के तत्व है पोटेशियम (K), कैल्शियम (Ca), स्कैंडियम (So), टाइटेनियम (Ti), वैनेडियम (V), क्रोमियम (Cr), मैगनीज (Mn), आयरन (Fe), कोबाल्ट (Co), निकेल (Ni). रॉपर (Cu), जिंक (Zn), गैलियम (Ga). जर्मेनियम (Ge), आर्सेनिक (As), सेलेनियम (Se). ब्रोमीन (Br), क्रिप्टॉन (Kr) |