Correct Answer: (b) इस्लाम का शुद्धीकरण
Solution:व्याख्या-वहाबी आन्दोलन 1828 ई0 से प्रारम्भ होकर 1888 ई0 तक चलता रहा। इस विद्रोह के प्रवर्तक रायबरेली के सैय्यद अहमद थे। इस आन्दोलन का मुख्य केन्द्र पटना शहर था। पटना के विलायत अली और इनायत अली इस आन्दोलन के प्रमुख नायक थे। यह आन्दोलन मूल रूप से मुस्लिम सुधारवादी आन्दोलन था, जो उत्तर पश्चिम, पूर्वी भारत तथा मध्य भारत में सक्रिय था।