Correct Answer: (c) घास के मैदान एवं मरूस्थलों में
Solution:व्याख्या-शुष्क परिस्थितियों में उगने वाले पादपों को मरूद्भिद् पादप कहते हैं। जैरोफाइट (Xerophytes) शब्द दो ग्रीक शब्दों से मिलकर बना है। Xeric का अर्थ है शुष्क तथा Phyte का अर्थ है पौधा। जीवन-चक्र की अवधि, आकारकीय एवं कार्यिकी अनुकूलन के आधार पर पादपों को तीन श्रेणियों में विभेदित किया जाता है। (1) अल्पकालिक पादप, (2) गूदेदार या माँसल पादप, (3) अमांसल मरुद्भिद्। इस प्रकार की वनस्पति रेगिस्तान-शुष्क क्षेत्रों में बहुत ही कम मात्रा में पाए जाते हैं। यही विरल पादप वहाँ आक्सीजन के स्रोत होते हैं। शुष्क मरुस्थलीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले अल्पकालिक पादप वहाँ के मानव व जन्तुओं के जीवन आधार है। मरुदभिद् पौधे के कुछ उदाहरण-नागफनी, यूफोर्बिया, एकासिया, कैजुराइना आदि। कैक्टस वर्गीय शुष्क स्थानों एवं रेगिस्तानों में उगने वाले पौधे मरुदभिदों के उदाहरण हैं।