Correct Answer: (c) तीनों ब्राह्मणेतर जातियों में उत्पन्न हुए परंतु उन्हें महान ब्राह्मण माना जाने लगा।
Solution:कवश, वत्स और सत्यकाम जाबालि जैसे व्यक्ति, जो ब्राह्मणेतर जातियों में उत्पन्न हुए थे, लेकिन उन्हें महान ब्राह्मण माना जाने लगा था। जो कि यह दर्शाता है कि अभी तक अस्पृश्यता की अवधारणा ने सिर नहीं उठाया था।