उद्योग एवं कारखाने (बिहार)

Total Questions: 19

1. बिहार राज्य (विभाजन-पूर्व) में कितने 'औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण' थे ? [53ʳᵈ to 55ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2011]

Correct Answer: (a) छः, यथा- आदित्यपुर, बोकारो, पटना, रांची, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर
Solution:बिहार राज्य (विभाजन-पूर्व) में छः, यथा- आदित्यपुर, बोकारो, पटना, रांची, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण थे।

2. बिहार में कृषि-आधारित उद्योगों में किस खाथ उद्योग का प्रभुत्व है? [68ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2022]

Correct Answer: (b) अनाज-आधारित उद्योग
Solution:बिहार में कृषि आधारित उद्योगों में अनाज आधारित उद्योग (जैसे-चावल मिलों) का प्रभुत्व है।

3. बिहार में किस प्रकार के उद्योगों की प्रत्याशा एवं संभावनाएं हैं? [64ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2018]

Correct Answer: (d) कृषि-आधारित उद्योग
Solution:वर्तमान में बिहार में खाद्य प्रसंस्करण, कृषि आधारित उद्योग, वस्त्र-परिधान आधारित उद्योग, चमड़ा आधारित उद्योग, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उद्योगों की प्रत्याशा एवं संभावनाएं हैं।

4. बिहार में भारी मशीन निर्माण प्लांट स्थित है- [42ⁿᵈ B.P.S.C. (Pre), 1997]

Correct Answer: (d) रांची में
Solution:संयुक्त बिहार में भारी मशीन निर्माण प्लांट 'हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड' की स्थापना वर्ष 1958 में रांची में की गई थी। हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड पूंजीगत उपकरण, मशीन, टूल्स, स्पेयर पार्ट्स का निर्माण कर देश के प्रमुख उद्योगों को उनकी आपूर्ति करता है।

5. टाटा लौह इस्पात कारखाने में लौह अयस्क की पूर्ति होती है- [43ʳᵈ B.P.S.C. (Pre), 1999]

Correct Answer: (d) सिंहभूम से
Solution:टाटा लौह इस्पात कारखाने में लौह अयस्क की आपूर्ति सिंहभूम जिले से होती है।

6. मूरी जाना जाता है- [42ⁿᵈ B.P.S.C. (Pre), 1997]

Correct Answer: (b) एल्युमिना प्लांट हेतु
Solution:मूरी में हिंडाल्को द्वारा एल्युमीनियम शोधन संयंत्र स्थापित किया गया है।

7. कौन-सा प्रमुख उद्योग मूरी में स्थापित है? [45ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2001]

Correct Answer: (a) एल्युमीनियम उद्योग
Solution:मूरी में हिंडाल्को द्वारा एल्युमीनियम शोधन संयंत्र स्थापित किया गया है।

8. बिहार की उस योजना का नाम बताएं, जो 'निर्यातोन्मुखी इकाइयों' की स्थापना के लिए अपेक्षित उच्चस्तरीय अवसंरचनात्मक सुविधाओं के निर्माण पर ध्यान देती है- [53ʳᵈ to 55ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2011]

Correct Answer: (b) एक्सपोर्ट प्रोमोशन इंडस्ट्रियल पार्क (ई.पी.आई.पी.)
Solution:बिहार सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा विकसित 'निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क' (Export Promotion Industrial Park) एक से अधिक उत्पादन निर्यातों का प्रसंस्करण क्षेत्र है, जो कि हाजीपुर में स्थित है। यह निर्यातोन्मुखी इकाइयों के लिए अपेक्षित उच्चस्तरीय अवसंरचनात्मक सुविधाओं के निर्माण पर ध्यान देती है।

9. उद्योग और स्थान के निम्न जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है? [66ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2020]

Correct Answer: (d) रेलडिब्बा और अभियांत्रिकी-भागलपुर
Solution:रेलडिब्बा और अभियांत्रिकी उद्योग मुजफ्फरपुर और मोकामा में स्थित है। शेष युग्म सही हैं।

10. सत्रहवीं शताब्दी में, बिहार में सोने की खानें कहां स्थित थी? [41ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 1996]

Correct Answer: (b) पटना
Solution:राल्फ फिंच के अनुसार, पटना में लोग कुछ खास स्थलों में गहरी खाई खोदकर बड़े-बड़े कटोरों में मिट्टी को धोकर स्वर्ण कण प्राप्त करते थे।