उपराष्ट्रपति

Total Questions: 22

11. कौन-सा कथन असत्य है? [38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

Correct Answer: (c) उपराष्ट्रपति का चुनाव भारत का राष्ट्रपति करता है
Note:

संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार | एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा होता है। अन्य तीनों कथन सही हैं।

 

12. उपराष्ट्रपति से संबंधित निम्न कथनों में से कौन-से सही नहीं हैं? [U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

1. उपराष्ट्रपति बनने के लिए व्यक्ति के पास जनता के सदन के सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता है।

2. किसी राज्य की विधायिका का सदस्य इस पद के लिए उम्मीदवार हो सकता है।

3. उपराष्ट्रपति के पद का कार्यकाल उतना ही होता है, जितना कि राष्ट्रपति का।

4. उसको एक औपचारिक महाभियोग द्वारा पद से हटाया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

 

Correct Answer: (c) 1 तथा 4
Note:

उपराष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति के पास राज्य सभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता हो, इस प्रकार कथन 1 गलत है। उपराष्ट्रपति को राज्य सभा में प्रस्तुत एवं सामान्य बहुमत से पारित संकल्प, जिससे लोक सभा सहमत हो, से हटाया जा सकता है; इस प्रकार कथन 4 गलत है, क्योंकि औपचारिक महाभियोग में विशेष बहुमत की आवश्यकता होती है। कथन 2 एवं 3 सत्य हैं, अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (c) होगा।

 

13. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन, जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शून्य घोषित किया गया है, के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) 2023]

1. उपराष्ट्रपति के रूप में इस प्रकार की घोषणा से पूर्व उसके द्वारा किए गए कार्यविधि मान्य होते हैं।

2. उपराष्ट्रपति के रूप में इस प्रकार की घोषणा होने के दिन उसके द्वारा किए गए कार्यविधि मान्य नहीं होते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए -

 

Correct Answer: (b) केवल 1
Note:

संविधान के अनुच्छेद 71 के खंड (2) के अनुसार, यदि उच्चतम न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति के राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया जाता है, तो उसके (यथास्थिति, राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति) द्वारा अपने पद की शक्तियों के प्रयोग और कर्तव्यों के पालन में उच्चतम न्यायालय के विनिश्चय की तारीख को या उससे पहले किए गए कार्य उस घोषणा के कारण अविधिमान्य नहीं होंगे। इस प्रकार कथन 1 सही है, जबकि कथन 2 गलत है।

 

14. भारत का उपराष्ट्रपति - [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010 U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

1. भारत का द्वितीय उच्चतम प्रतिष्ठित पदधारी है।

2. के पास पद से संबद्ध कोई औपचारिक कार्य (दायित्व) नहीं है।

3. राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उसके कार्यों का निर्वहन करता है।

4. राष्ट्रपति की पद-त्याग, अपदस्थीकरण अथवा मृत्यु के चलते राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -

 

Correct Answer: (d) सभी चारों
Note:

भारत का उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के पश्चात भारत का द्वितीय उच्चतम प्रतिष्ठित पदधारी है। वह राज्य सभा का पदेन सभापति होता है, परंतु उसके पास उपराष्ट्रपति पद से संबद्ध कोई औपचारिक दायित्व नहीं है। वह राष्ट्रपति के पद-त्याग, पदच्युति अथवा मृत्यु की स्थिति या राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उसके कार्यों का निर्वहन करता है। इस प्रकार अभीष्ट उत्तर विकल्प (d) है।

 

15. यदि किन्हीं कारणों से भारत के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति पद के कार्यों का निर्वहन करता है, तो उस अवधि के संबंध में कौन-सा /कौन-से कथन सही है/हैं? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

(i) इस अवधि में उपराष्ट्रपति राज्य सभा के सभापति बने रहेंगे।

(ii) इस अवधि के लिए उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति का वेतन मिलेगा।

(iii) यदि इस अवधि में उपराष्ट्रपति त्यागपत्र दे देते हैं, तो भारत के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति के पद का निर्वहन करेंगे।

 

Correct Answer: (c) (ii) और (iii)
Note:

संविधान के अनुच्छेद 64 के परंतुक के अनुसार, यदि भारत के उपराष्ट्रपति को अनुच्छेद 65 के अधीन किसी कारणवश राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उनके कर्तव्यों का निर्वहन करना पड़ता है, तो इस अवधि में उपराष्ट्रपति राज्य सभा के सभापति नहीं रहेंगे। संविधान के अनुच्छेद 91(1) के अनुसार, राज्य सभा के सभापति का पद रिक्त होने या ऐसी अवधि में जब उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहा है या उसके कृत्यों का निर्वहन कर रहा है, तब उपसभापति, सभापति के कर्तव्यों का पालन करता है। अनुच्छेद 65(3) के अनुसार, इस अवधि में उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति की परिलब्धियां मिलेंगी। राष्ट्रपति (कृत्यों का निर्वहन) अधिनिमय, 1969 के अनुसार, यदि इस अवधि में उपराष्ट्रपति त्यागपत्र दे देते हैं, तो भारत के मुख्य न्यायाधीश भारत के राष्ट्रपति के पद का निर्वहन करेंगे।

 

16. उपराष्ट्रपति को उसके पद से निम्न में से किसके प्रस्ताव के द्वारा हटाया जा सकता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (a) राज्य परिषद के
Note:

संविधान के अनुच्छेद 67 के परंतुक के खंड (ख) के अनुसार, उपराष्ट्रपति को राज्य परिषद अथवा राज्य सभा (Council of States) के ऐसे प्रस्ताव के द्वारा अपने पद से हटाया जा सकेगा, जिसे राज्य सभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत ने पारित किया है और जिससे लोक सभा सहमत है। किंतु इस खंड के प्रयोजन के लिए कोई प्रस्ताव तब तक प्रस्तुत नहीं किया जाएगा, जब तक कि उस संकल्प को प्रस्तावित करने के आशय की सूचना कम-से-कम 14 दिन पूर्व में उसे दे दी गई हो।

 

17. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तावित किया जा सकता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2003 U.P.P.C.S. (Mains) 2004 U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (d) केवल राज्य सभा में
Note:

संविधान के अनुच्छेद 67 के परंतुक के खंड (ख) के अनुसार, उपराष्ट्रपति को राज्य परिषद अथवा राज्य सभा (Council of States) के ऐसे प्रस्ताव के द्वारा अपने पद से हटाया जा सकेगा, जिसे राज्य सभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत ने पारित किया है और जिससे लोक सभा सहमत है। किंतु इस खंड के प्रयोजन के लिए कोई प्रस्ताव तब तक प्रस्तुत नहीं किया जाएगा, जब तक कि उस संकल्प को प्रस्तावित करने के आशय की सूचना कम-से-कम 14 दिन पूर्व में उसे दे दी गई हो।

 

18. निम्न में से किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है, जो उसका सदस्य नहीं होता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (c) राज्य सभा
Note:

राज्य सभा की अध्यक्षता (सभापतित्व) उपराष्ट्रपति द्वारा की जाती है, परंतु वह राज्य सभा का सदस्य नहीं होता है।

 

19. नीचे चार युग्म दिए गए हैं जिनमें से वह सही युग्म बताइए जिसके दोनों महानुभाव उपराष्ट्रपति बनने से पूर्व राजदूत अथवा उच्चायुक्त के पद पर रहे- [I.A.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (b) डॉ. एस. राधाकृष्णन और वी.वी. गिरि
Note:

जाकिर हुसैन जामिया मिलिया कालेज के प्रिंसिपल एवं शिक्षा शास्त्री थे। डॉ. एस. राधाकृष्णन 1949 से 1952 तक यू.एस.एस.आर. (U.S.S.R में भारत के राजदूत थे। वी.वी. गिरि 1947 से 1951 तक सिलोन (श्रीलंका) में भारतीय उच्चायुक्त के पद पर थे। के. आर. नारायणन भी चीन में राजदूत (1976-78) रहे। इस प्रकार प्रश्नगत विकल्पों में विकल्प (b) सही उत्तर है।

 

20. निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला है? [I.A.S. (Pre) 2008]

1. मोहम्मद हिदायतुल्लाह

3. नीलम संजीव रेड्डी

2. फखरुद्दीन अली अहमद

4. शंकर दयाल शर्मा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -

 

Correct Answer: (b) केवल 1 और 4
Note:

मो. हिदायतुल्लाह वर्ष 1979-84 के मध्य तथा डॉ. शंकर दयाल शर्मा वर्ष 1987-92 के मध्य भारत के उपराष्ट्रपति रहे। फखरुद्दीन अली अहमद तथा डॉ. नीलम संजीव रेड्डी भारत के उपराष्ट्रपति नहीं रहे थे, इन्होंने सीधे भारत के राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया था।