ऊर्जा : विविध

Total Questions: 24

1. निम्न राज्यों में से कौन-सा पवन ऊर्जा के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) गुजरात
Solution:प्रश्नकाल में दिए गए विकल्पों के अनुसार, प्रश्न का उत्तर गुजरात होगा। 31 दिसंबर, 2022 तक पवन ऊर्जा के उत्पादन (स्थापित क्षमता) के संदर्भ में प्रथम स्थान तमिलनाडु राज्य का है। तत्पश्चात गुजरात, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र का स्थान है।

2. भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है।
Solution:प्रश्नकाल में भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान 1% से अधिक है। अतः कथन (c) गलत है। वर्तमान संदर्भ में वर्ष 2012-13 से 2021-22 (P) तक ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि की प्रवृत्ति रही है। विश्व में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग भारत में न्यूनतम नहीं हैं। अतः वर्तमान संदर्भ में कथन (a), (b) एवं (c) सही नहीं है। अतः कोई उत्तर सही नहीं है।

3. पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना, जिसकी क्षमता 150 मेगावॉट की है, स्थित है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (c) तमिलनाडु में
Solution:तमिलनाडु राज्य के मुप्पंडाल (Muppandal) नामक स्थान पर पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना (स्थापित क्षमता - 150 मेगावॉट) स्थापित की गई थी।

4. भारत में सर्वाधिक ज्वारीय शक्ति उत्पादक तटीय क्षेत्र निम्नलिखित में में से कौन-सा है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (d) खम्भात तट
Solution:भारत में सर्वाधिक ज्वारीय शक्ति उत्पादक तटीय क्षेत्र 'खम्भात तट' (गुजरात) है।

5. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र 'ज्वारीय ऊर्जा' उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (c) खंभात की खाड़ी
Solution:भारत में 12455 मेगावॉट ज्वारीय विद्युत उत्पन्न करने की क्षमता है, जिसमें खंभात की खाड़ी का सर्वप्रमुख स्थान है।

6. रामपुरा, जो भारत में प्रथम गांव अपना सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला बना, वह कहां स्थित है? [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) उत्तर प्रदेश
Solution:रामपुरा गांव अपना सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला प्रथम गांव बना, जो उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है।

7. भारत में राज्य विद्युत बोर्डों की वित्तीय रुग्णता के निम्नलिखित कारणों पर विचार करें- [53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

1. कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन लागत से कम पर बिजली का विक्रय।

II. प्रसारण एवं संवितरण हानियां काफी ज्यादा होती हैं।

III. राज्य विद्युत बोर्डों के लिए वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी ।

IV. राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है।

उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?

Correct Answer: (b) I, II, III तथा V
Solution:भारत में राज्य विद्युत बोडों की कार्यविधि में कई कमजोरियां हैं तथा उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिनमें प्रबंधकीय अकुशलताएं, वित्तीय संसाधनों का अभाव, केंद्रीय बिजली संस्थाओं को भुगतान करने की असमर्थता, व्यापक संचारण व वितरण हानियां आदि सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त राज्यों में कृषि क्षेत्र को बहुत कम कीमत पर बिजली उपलब्ध कराते हैं, जिससे आर्थिक सहायता का भार बहुत बढ़ जाता है। ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अनुसार, भारत में संचारण व वितरण हानियां अधिकतर देशों की तुलना में अधिक हैं। इन हानियों के कई कारण हैं, जैसे बिजली की व्यापक चोरी, कम वोल्टेज पर ऊर्जा की बिक्री, दूर-दराज कम आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था करना तथा वितरण प्रणाली में कम निवेश इत्यादि।

8. भू-तापीय ऊर्जा पर आधारित मनीकरण बिजली संयंत्र किस राज्य में स्थित है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) हिमाचल प्रदेश
Solution:भू-तापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकर्ण (मनीकरण) बिजली संयंत्र हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू जिले में स्थित है।

9. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

(गर्म जल-स्रोत)(अवस्थिति)
(a) मणिकर्ण- हिमाचल प्रदेश
(b) ज्वालामुखी- जम्मू एवं कश्मीर
(c) अनहोनी- मध्य प्रदेश
(d) तप्तपानी- ओडिशा

 

Correct Answer: (b)
Solution:ज्वालामुखी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित एक नगर परिषद है। हिंदू धर्म के प्रसिद्ध 51 शक्तिपीठों में से एक ज्वालामुखी शक्तिपीठ यहीं स्थित है। अतः विकल्प (b) सही सुमेलित नहीं है।

10. निम्नलिखित में से ऊर्जा का कौन स्रोत व्यावसायिक स्रोत नहीं है? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

Correct Answer: (d) बायोगैस
Solution:सौर एवं पवन ऊर्जा, बायोगैस, अवशिष्ट से प्राप्त ऊर्जा, भू-तापीय एवं ज्वारीय ऊर्जा, लघु जलविद्युत, वूडी (Woody) बायोमास ऊर्जा के गैर-परंपरागत स्रोत हैं, इन्हें 'ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधन' कहा जाता है। इसमें बायोगैस व्यवसायिक ऊर्जा स्रोत नहीं है।