ऊर्जा संसाधन (राजस्थान)

Total Questions: 30

11. जहां लिग्नाइट पर आधारित ताप विद्युत गृहों का अस्तित्व होगा, वे स्थान हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (a) कपूरडी, जालीपा एवं बरसिंगसर
Solution:राजस्थान में लिग्नाइट पर आधारित प्रमुख ताप विद्युत परियोजनाएं हैं-कपूरडी, जालीपा, बरसिंगसर, सूरतगढ़, पलाना, गुड़ा एवं धौलपुर।

12. निम्न में से प्रमुख विद्युत परियोजना है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1993, 1999]

Correct Answer: (a) चंबल परियोजना
Solution:चंबल परियोजना प्रमुख जलविद्युत परियोजना है, जिसके अंतर्गत चित्तौड़गढ़ (राणा प्रताप सागर बांध) एवं कोटा (जवाहर सागर बांध) में जलविद्युत केंद्रों की स्थापना की गई है। जवाई सागर परियोजना एवं बीसलपुर परियोजना मुख्यतः पेयजल की आपूर्ति से तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना सिंचाई सुविधा से संबंधित है।

13. चंबल घाटी परियोजना पर निम्न दो बांध राजस्थान में हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2007]

Correct Answer: (c) जवाहर सागर एवं राणा प्रताप सागर
Solution:चंबल परियोजना प्रमुख जलविद्युत परियोजना है, जिसके अंतर्गत चित्तौड़गढ़ (राणा प्रताप सागर बांध) एवं कोटा (जवाहर सागर बांध) में जलविद्युत केंद्रों की स्थापना की गई है। जवाई सागर परियोजना एवं बीसलपुर परियोजना मुख्यतः पेयजल की आपूर्ति से तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना सिंचाई सुविधा से संबंधित है।

14. माही-बजाज सागर परियोजना का फैलाव निम्नांकित क्षेत्र में है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1992]

Correct Answer: (b) राजस्थान एवं गुजरात
Solution:माही-बजाज सागर परियोजना का निर्माण राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में माही नदी पर वर्ष 1959-60 में प्रारंभ किया गया था। इस परियोजना का संबंध गुजरात तथा राजस्थान राज्यों से है, जिनकी इस परियोजना में क्रमशः लगभग 55 एवं 45 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

15. माही बजाज सागर परियोजना एक संयुक्त उद्यम है। [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (b) गुजरात तथा राजस्थान का
Solution:माही-बजाज सागर परियोजना का निर्माण राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में माही नदी पर वर्ष 1959-60 में प्रारंभ किया गया था। इस परियोजना का संबंध गुजरात तथा राजस्थान राज्यों से है, जिनकी इस परियोजना में क्रमशः लगभग 55 एवं 45 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

16. धौलपुर पॉवर परियोजना आधारित होगी- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (d) गैस पर
Solution:धौलपुर पॉवर परियोजना मूलतः लिग्नाइट पर आधारित थी, परंतु अब इसे गैस पर आधारित कर दिया गया है।

17. प्राकृतिक गैस आधारित शक्ति परियोजना स्थित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996, 1999]

Correct Answer: (d) रामगढ़ में
Solution:राजस्थान में रामगढ़ में प्राकृतिक गैस आधारित शक्ति परियोजना की स्थापना की गई है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) द्वारा स्थापित इस परियोजना की क्षमता 110.5 मेगावॉट है।

18. राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत गृह स्थित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (c) छाबड़ा व सूरतगढ़ में
Solution:राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत गृह छाबड़ा व सूरतगढ़ में स्थित है। राजस्थान के पहले सुपर ताप विद्युत गृह का दर्जा सूरतगढ़ ताप विद्युत गृह को वर्ष 2003 में प्राप्त हुआ।

19. कालीसिंध सुपर ताप बिजली स्टेशन अवस्थित है। [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (b) झालावाड़
Solution:कालीसिंध सुपर ताप बिजली स्टेशन झालावाड़ जिले में स्थित है। यह राजस्थान सरकार के शक्ति उत्पादन की सार्वजनिक कंपनी राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के स्वामित्व में है।

20. राजस्थान में वर्तमान में किस सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट की प्रस्थापित क्षमता सर्वाधिक मानी गई है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (b) सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट
Solution:राजस्थान में वर्तमान में सूरतगढ़, थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की प्रस्थापित क्षमता राज्य में सर्वाधिक है। इसकी वर्तमान प्रस्थापित क्षमता 2820 मेगावॉट है। सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट राजस्थान का पहला सुपर थर्मल प्लांट है। इसके अतिरिक्त कोटा थर्मल संयंत्र की स्थापित क्षमता 1240 मेगावॉट, कालीसिंध थर्मल पॉवर संयंत्र की 1200 मेगावॉट तथा छाबड़ा थर्मल पॉवर संयंत्र की स्थापित क्षमता 2320 मेगावॉट है।